ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: नोडल अफसर करेंगे वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग, वायरलेस सेट के साथ पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात - Assembly Elections 2019

आगामी 30 नवंबर को सूबे में पहले फेज में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने 3 जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी से कॉंफ्रेंसिंग के जरिए व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 3 जिलों का लिया जायजा
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 1:03 PM IST

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को लोहरदगा, चतरा और गुमला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा, क्यू मैनेजमेंट, मतदानकर्मियों की मतदान केंद्रों पर पहुंच के लिए की जा रही व्यवस्था, आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और उसपर की गई कार्रवाई, हेलीड्रॉपिंग की सुविधा, उड़नदस्ता की तैनाती, दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं, सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों और कार्रवाई के साथ आईपीसी की धारा 107 के तहत की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई, लाइसेंसी हथियार के जमा करने और लंबित वारंटों के निष्पादन से संबंधित जानकारी ली. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां समय पर पूरी हो जानी चाहिए और इसमें निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत पर बोले पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, बेरोजगारी दूर करना पहली प्राथमिकता

वेबकास्टिंग के लिए नियुक्त होंगे नोडल अफसर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग को लेकर की जा रही तैयारियों कि जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिलों में नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे. मतदान के दिन कंट्रोल रुम में वेबकास्टिंग के नोडल अफसर और वायरलेस सेट के साथ पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.


मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट को लेकर दिशा-निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 3 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि इस बार चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट को लेकर नई व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत मतदाताओं को टोकन दिया जाएगा. उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओ के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि टोकन के अनुसार मतदाता सुविधापूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.


आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से आचार संहिता उल्लंघन और उसपर की जाने वाली कार्रवाई की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निष्पादन किया जाए. निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार यदि प्राथमिकी दर्ज करना आवश्यक है तो इसका अनुपालन करें.


दिव्यांग मतदाताओं को मिले सभी जरुरी सुविधाएं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने पर आयोग का विशेष जोर है. ऐसे में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था के साथ उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था समेत कई अन्य सुविधाएं अनिवार्य रुप से की जानी है. उन्होंने इस दिशा में की जा रही तैयारियों की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली.


सी-विजिल ऐप पर मिलने वाली शिकायतों पर 100 मिनट में हो कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि सी-विजिल पर चुनाव गड़बड़ियों को लेकर मिलने वाली शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट में किया जाना है. इसे लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सी-विजिल के इस्तेमाल को लेकर जागरुक किया जाए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दरम्यान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक वाहनों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली.
उन्होंने इस दरम्यान तीनों जिलो के पुलिस अधीक्षक से आईपीसी की धारा 107 के तहत की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई, लाइसेंसी हथियाओं के जमा किए जाने और लंबित वारंटों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी ली.

राजनीतिक दलों का दूरदर्शन और आकाशवाणी पर समय हुआ निर्धारित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आवंटित समय के मद्देनजर प्रसारण के दौरान निर्धारण के लिए बैठक हुई. बैठक में ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न दलों के किए जाने वाले प्रसारण को लेकर लिस्ट का निर्धारण किया गया. निर्वाचन आय़ोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से प्रसारण से संबंधित आलेख (स्क्रिप्ट) दूरदर्शन और आकाशवाणी में निर्धारित समयानुसार जमा की जाएगी.

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को लोहरदगा, चतरा और गुमला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा, क्यू मैनेजमेंट, मतदानकर्मियों की मतदान केंद्रों पर पहुंच के लिए की जा रही व्यवस्था, आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन और उसपर की गई कार्रवाई, हेलीड्रॉपिंग की सुविधा, उड़नदस्ता की तैनाती, दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं, सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों और कार्रवाई के साथ आईपीसी की धारा 107 के तहत की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई, लाइसेंसी हथियार के जमा करने और लंबित वारंटों के निष्पादन से संबंधित जानकारी ली. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां समय पर पूरी हो जानी चाहिए और इसमें निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत पर बोले पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, बेरोजगारी दूर करना पहली प्राथमिकता

वेबकास्टिंग के लिए नियुक्त होंगे नोडल अफसर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग को लेकर की जा रही तैयारियों कि जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिलों में नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे. मतदान के दिन कंट्रोल रुम में वेबकास्टिंग के नोडल अफसर और वायरलेस सेट के साथ पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.


मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट को लेकर दिशा-निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 3 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि इस बार चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट को लेकर नई व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत मतदाताओं को टोकन दिया जाएगा. उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओ के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि टोकन के अनुसार मतदाता सुविधापूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.


आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से आचार संहिता उल्लंघन और उसपर की जाने वाली कार्रवाई की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निष्पादन किया जाए. निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार यदि प्राथमिकी दर्ज करना आवश्यक है तो इसका अनुपालन करें.


दिव्यांग मतदाताओं को मिले सभी जरुरी सुविधाएं
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने पर आयोग का विशेष जोर है. ऐसे में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था के साथ उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था समेत कई अन्य सुविधाएं अनिवार्य रुप से की जानी है. उन्होंने इस दिशा में की जा रही तैयारियों की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली.


सी-विजिल ऐप पर मिलने वाली शिकायतों पर 100 मिनट में हो कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि सी-विजिल पर चुनाव गड़बड़ियों को लेकर मिलने वाली शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट में किया जाना है. इसे लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सी-विजिल के इस्तेमाल को लेकर जागरुक किया जाए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दरम्यान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक वाहनों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली.
उन्होंने इस दरम्यान तीनों जिलो के पुलिस अधीक्षक से आईपीसी की धारा 107 के तहत की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई, लाइसेंसी हथियाओं के जमा किए जाने और लंबित वारंटों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी ली.

राजनीतिक दलों का दूरदर्शन और आकाशवाणी पर समय हुआ निर्धारित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आवंटित समय के मद्देनजर प्रसारण के दौरान निर्धारण के लिए बैठक हुई. बैठक में ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न दलों के किए जाने वाले प्रसारण को लेकर लिस्ट का निर्धारण किया गया. निर्वाचन आय़ोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से प्रसारण से संबंधित आलेख (स्क्रिप्ट) दूरदर्शन और आकाशवाणी में निर्धारित समयानुसार जमा की जाएगी.

Intro:वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे, वायरलेस सेट के साथ पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे तैनात

रांची
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज लोहरदगा, चतरा औऱ गुमला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली औऱ कई निर्देश दिए. उन्होंने मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा, क्यू मैनेजमेंट, मतदानकर्मियों की मतदान केंद्रों पर पहुंच के लिए की जा रही व्यवस्था, आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन औऱ उसपर की गई कार्रवाई, हेलीड्रॉपिंग की सुविधा, उड़नदस्ता की तैनाती, दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं, सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों व कार्रवाई के साथ आईपीसी की धारा 107 के तहत की जानेवारी निरोधात्मक कार्रवाई, लाइसेंसी हथियार के जमा करने और लंबित वारंटों के निष्पादन से संबंधित जानकारी ली. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां समय पर पूरी हो जानी चाहिए और इसमें निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का अक्षरशः पालन किया जाए.


वेबकास्टिंग के लिए नियुक्त होंगे नोडल अफसर


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग को लेकर की जा रही तैयारियों कि जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिलों में नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे. मतदान के दिन कंट्रोल रुम में वेबकास्टिंग के नोडल अफसर एवं वायरलेस सेट के साथ पुलिस पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे. 


मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट को लेकर दिशा-निर्देश


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तीनों जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि इस बार चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्रों में क्यू मैनेजमेंट को लेकर नई व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत मतदाताओं को टोकन दिया जाएगा.  उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओ के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि टोकन के अनुसार मतदाता सुविधापूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.


आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से आचार संहिता उल्लंघन और उसपर की जाने वाली कार्रवाई की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित निष्पादन किया जाए. निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार यदि प्राथमिकी दर्ज करना आवश्यक है तो इसका अनुपालन करें. 


दिव्यांग मतदाताओं को मिले सभी जरुरी सुविधाएं


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने पर आयोग का विशेष जोर है. ऐसे में दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों में व्हील चेयर और रैंप की व्यवस्था के साथ उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था समेत कई अन्य सुविधाएं अनिवार्य रुप से की जानी है. उन्होंने इस दिशा में की जा रही तैयारियों की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली.


सी-विजिल एप्प पर मिलने वाली शिकायतों पर 100 मिनट में हो कार्रवाई


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि सी-विजिल पर चुनाव गड़बड़ियों को लेकर मिलने वाली शिकायतों का निष्पादन नियत किए गए 100 मिनट में किया जाना है. इसे लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए. उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सी-विजिल के इस्तेमाल को लेकर जागरुक किया जाए.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के  दरम्यान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक वाहनों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने इस दरम्यान तीनों जिलो के पुलिस अधीक्षक से आईपीसी की धारा 107 के तहत की जाने वाली निरोधात्मक कार्रवाई, लाइसेंसी हथियाओं के जमा किए जाने और लंबित वारंटों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की भी जानकारी ली गई औऱ आवश्यक निर्देश दिए गए .

राजनीतिक दलों को दूरदर्शन और आकाशवाणी पर चुनाव प्रसारण के लिए समय निर्धारित

दूरदर्शन और आकाशवाणी पर समय हुआ निर्धारित 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों को दूरदर्शन व आकाशवाणी पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित समय के मद्देनजर प्रसारण हेतु क्रम के निर्धारण के लिए बैठक हुई. बैठक में ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न दलों द्वारा किए जानेवाले प्रसारण को लेकर क्रम का निर्धारण किया गया. निर्वाचन आय़ोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों द्वारा प्रसारण से संबंधित आलेख (स्क्रिप्ट) दूरदर्शन तथा आकाशवाणी में निर्धारित समयानुसार जमा की जाएगी. इससे संबंधित कमिटी के अनुमोदन के उपरांत प्रसारण की कार्रवाई हो सकेगी. इस बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।



Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.