रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की 13 सदस्य टीम बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची है. आयोग की टीम 11:30 बजे से 1:30 बजे तक अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ होटल रेडिसन ब्लू में बैठक होगी.
चुनाव और सुरक्षा तैयारियों की होगी समीक्षा
अपराहन 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होटल बीएनआर चाणक्या में सभी डीसी, एसपी, आईजी और डीआईजी के साथ बैठक होगी. इसमें चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. 21 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसी के साथ बैठक होगी. 11:00 से 11:45 तक राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा गृह विभाग, वित्त विभाग और ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिवों के साथ बैठक होगी.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, जेल में बंद नेता लड़ रहे चुनाव, क्या है लोगों की राय
गुरुवार को दिल्ली वापस जाएगी टीम
गुरुवार को दोपहर 12:15 से लेकर 1:15 तक होटल रेडिसन ब्लू में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए समय निर्धारित किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग की टीम अपराह्न 3:00 बजे सेवा विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.