ETV Bharat / city

जमीन के नाम पर डॉक्टर देबुका से 40 लाख रुपये की ठगी, पैसे मांगने पर मिली जान से मारने की धमकी - ranchi news

रांची के मशहूर डॉक्टर देबुका से जमीन के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Cheating of forty lakh rupees from Doctor Debuka
डॉक्टर देबुका से 40 लाख रुपये की ठगी
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:20 AM IST

रांची: राजधानी के नामी चिकित्सकों में शुमार डॉक्टर सुरेश देबुका से 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर देबुका के रांची के लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद ठगी का यह मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें- रांची में ओडिशा गैंग दे रहा लूट की वारदातों को अंजाम, एक लुटेरा गिरफ्तार

जमीन के नाम पर डॉक्टर से ठगी

वर्द्धमान कंपाउंड स्थित देबुका नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर सुरेश देबुका से 40 लाख रुपये जमीन के नाम पर ठगी की गई है. ठगी का आरोप रातू रोड कृष्णा अपार्टमेंट निवासी अश्विनी कुमार राजगड़िया पर लगा है. इस संबंध में डॉक्टर देबुका ने लालपुर थाने में अश्विनी राजगड़िया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या है आरोप

डॉक्टर देबुका ने अपने एफआईआर में अश्विनी राजगड़िया पर पैसे लेकर जमीन का एकरारनामा करने और इसके बाद बिना पैसा वापस किए जमीन को दूसरे को बेच देने का आरोप लगाया है. डॉक्टर के मुताबिक जब पैसे की मांग की गई तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. एफआईआर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पैसा लेने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन

डॉक्टर देबुका ने पुलिस को बताया कि अश्विनी राजगड़िया उनके नर्सिंग होम में मई 2018 आए थे. उसी वक्त उनसे पहली बार संपर्क हुआ. अश्विनी ने डॉक्टर को बताया कि उनकी तुपुदाना में 14 डिसमिल की एक जमीन है. पैसे की आवश्कता की वजह से वह उस जमीन को बेचना चाहते हैं. इसके बाद अश्विनी से डॉक्टर देबुका ने उस जमीन को खरीदने की इच्छा जतायी. 40 लाख में दोनों के बीच जमीन का सौदा तय हुआ. 13 जून 2018 में अश्विनी के साथ जमीन को लेकर डॉक्टर का एकरारनामा हुआ. डॉक्टर के मुताबिक उसी वक्त उन्होंने 40 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद जब उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव डाला तो अश्विनी टाल-मटोल करने लगा. इस बीच डॉक्टर को ये जानकारी मिली की अंजना देवी नामक महिला से अश्विनी ने मई 2019 में उसी जमीन को बेच दी है. इसके बाद जब उन्होंने अश्विनी से राशि की मांग की तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया है.

रांची: राजधानी के नामी चिकित्सकों में शुमार डॉक्टर सुरेश देबुका से 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर देबुका के रांची के लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद ठगी का यह मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें- रांची में ओडिशा गैंग दे रहा लूट की वारदातों को अंजाम, एक लुटेरा गिरफ्तार

जमीन के नाम पर डॉक्टर से ठगी

वर्द्धमान कंपाउंड स्थित देबुका नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर सुरेश देबुका से 40 लाख रुपये जमीन के नाम पर ठगी की गई है. ठगी का आरोप रातू रोड कृष्णा अपार्टमेंट निवासी अश्विनी कुमार राजगड़िया पर लगा है. इस संबंध में डॉक्टर देबुका ने लालपुर थाने में अश्विनी राजगड़िया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या है आरोप

डॉक्टर देबुका ने अपने एफआईआर में अश्विनी राजगड़िया पर पैसे लेकर जमीन का एकरारनामा करने और इसके बाद बिना पैसा वापस किए जमीन को दूसरे को बेच देने का आरोप लगाया है. डॉक्टर के मुताबिक जब पैसे की मांग की गई तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. एफआईआर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पैसा लेने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन

डॉक्टर देबुका ने पुलिस को बताया कि अश्विनी राजगड़िया उनके नर्सिंग होम में मई 2018 आए थे. उसी वक्त उनसे पहली बार संपर्क हुआ. अश्विनी ने डॉक्टर को बताया कि उनकी तुपुदाना में 14 डिसमिल की एक जमीन है. पैसे की आवश्कता की वजह से वह उस जमीन को बेचना चाहते हैं. इसके बाद अश्विनी से डॉक्टर देबुका ने उस जमीन को खरीदने की इच्छा जतायी. 40 लाख में दोनों के बीच जमीन का सौदा तय हुआ. 13 जून 2018 में अश्विनी के साथ जमीन को लेकर डॉक्टर का एकरारनामा हुआ. डॉक्टर के मुताबिक उसी वक्त उन्होंने 40 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद जब उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव डाला तो अश्विनी टाल-मटोल करने लगा. इस बीच डॉक्टर को ये जानकारी मिली की अंजना देवी नामक महिला से अश्विनी ने मई 2019 में उसी जमीन को बेच दी है. इसके बाद जब उन्होंने अश्विनी से राशि की मांग की तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.