ETV Bharat / city

रांची उपायुक्त की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक, अफवाहों को सोशल मीडिया में शेयर नहीं करने की अपील - Jharkhand news

रांची में हुई हिंसा के बाद उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील की.

Ranchi Deputy Commissioner
Ranchi Deputy Commissioner
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 9:48 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची जिला गंगा-जमुनी तहजीब का ध्वजवाहक रहा है. रांची में अमन चैन और शांति का माहौल हमेशा के लिए बना रहे इसके लिए आपसी सहयोग और भाईचारा के साथ कार्य करने की पंरपरा को भविष्य में भी कायम रखना होगा. इस काम के लिए केंद्रीय शांति समिति, रांची को अहम योगदान निभाना है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम रघुवर दास ने मेनरोड के महावीर मंदिर में की पूजा, हिंसक घटना की जांच NIA से कराने की मांग की


उपायुक्त छवि रंजन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों के आने पर पुलिस पदाधिकारियों को अवश्य जानकारी दें. यह रांचीवसियों का दायित्व होगा कि वह किसी भी अफवाह को फारवर्ड ना करें. एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने केंद्रीय शांति समिति को स्पष्ट किया है कि 10 जून की उपद्रव की घटना में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं दी जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा 10 जून को मेन रोड में बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने शुक्रिया अदा किया.


बैठक के दौरान केंद्रीय शांति समिति के सदस्य, अंजुमन इस्लामिया, महावीर मंडल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन रांची को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है. 17 जून को जुम्मे की नमाज के लिए स्वेच्छा से सदस्यों ने शांति पूर्ण माहौल में नमाज अदा करवाने की जिम्मेदारी ली है. शांति समिति का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया गया. युवाओं के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया. सभी धार्मिक स्थलों के पदधारकों और सदस्यों को शांति समिति से जोड़ने को कहा गया है. केन्द्रीय शांति समिति के द्वारा बताया गया कि गली मोहल्लों में बैठकों का आयोजन कर सभी वर्ग के लोगों में अमन चैन का संदेश भी दिया जाएगा.

रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची जिला गंगा-जमुनी तहजीब का ध्वजवाहक रहा है. रांची में अमन चैन और शांति का माहौल हमेशा के लिए बना रहे इसके लिए आपसी सहयोग और भाईचारा के साथ कार्य करने की पंरपरा को भविष्य में भी कायम रखना होगा. इस काम के लिए केंद्रीय शांति समिति, रांची को अहम योगदान निभाना है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम रघुवर दास ने मेनरोड के महावीर मंदिर में की पूजा, हिंसक घटना की जांच NIA से कराने की मांग की


उपायुक्त छवि रंजन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाहों के आने पर पुलिस पदाधिकारियों को अवश्य जानकारी दें. यह रांचीवसियों का दायित्व होगा कि वह किसी भी अफवाह को फारवर्ड ना करें. एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने केंद्रीय शांति समिति को स्पष्ट किया है कि 10 जून की उपद्रव की घटना में किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं दी जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा 10 जून को मेन रोड में बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों ने शुक्रिया अदा किया.


बैठक के दौरान केंद्रीय शांति समिति के सदस्य, अंजुमन इस्लामिया, महावीर मंडल के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन रांची को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है. 17 जून को जुम्मे की नमाज के लिए स्वेच्छा से सदस्यों ने शांति पूर्ण माहौल में नमाज अदा करवाने की जिम्मेदारी ली है. शांति समिति का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया गया. युवाओं के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया. सभी धार्मिक स्थलों के पदधारकों और सदस्यों को शांति समिति से जोड़ने को कहा गया है. केन्द्रीय शांति समिति के द्वारा बताया गया कि गली मोहल्लों में बैठकों का आयोजन कर सभी वर्ग के लोगों में अमन चैन का संदेश भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.