रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इंडिगो की विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. वैश्विक महामारी कोरोना में अनलॉक-1.0 की वजह से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पिछले 2 महीनों तक दिल्ली में ही फंसे हुए थे. ऐसे में गुरुवार को वे रांची पहुंचे हैं, जहां लोगों ने उनका अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में रिसेट हो रहा पर्यावरण, बायोमेडिकल वेस्ट से संक्रमण का डबल अटैक
14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन पर रहेंगे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संसद सत्र के दौरान ही रांची से दिल्ली गए थे. वहीं कोरोना वायरस के कारण उस वक्त लॉकडाउन लग गया, जिसका नाम अभी अनलॉक-1.0 है, तो अर्जुन मुंडा वहीं फंस गए. हालांकि अब वे लगभग तीन महीने के बाद झारखंड लौट आए हैं, तो निश्चित तौर पर सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन पर रहेंगे.