रांची: भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूची का कार्य एक मई से 14 जून 2020 तक होना है. जिसको लेकर रांची नगर निगम सभागार में शिक्षकों के बीच जनगणना किट बांटा गया. इसके लिए फील्ड में लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
2021 की जनगणना सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण रांची नगर निगम सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर आशा लकड़ा ने किया. मौके पर उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार सहित निगम के अधिकारी और शिक्षक शामिल हुए.
ये भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा सत्र में उठा कोरोना और ओलावृष्टि का मुद्दा, सत्ता पक्ष विधायक ने कहा- बंद हों प्रतिष्ठान
रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि 2021 जनगणना के कार्य के मद्देनजर दो चरणों में यह जनगणना की जा रही है. पहले चरण में मकान की जनगणना की जाएगी. उसके बाद व्यक्तियों की जनगणना की जाएगी. इसको लेकर सोमवार को सभागार में शिक्षकों के बीच जनगणना की किट दी गई. यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद वह फील्ड में अन्य शिक्षकों को भी जनगणना से संबंधित प्रशिक्षण देंगे.