रांची: झारखंड में 20 हजार करोड़ से अधिक के चिटफंड घोटाले (Chit Fund Scam) की जांच में सीबीआई की टीम रेस हो गई है. सीबीआई ने इस मामले में ठगी के शिकार निवेशकों से जानकारी जुटाने के लिए विशेष कैंप लगाने का फैसला किया है. कैम्प में चिटफंड कंपनियों के द्वारा ठगी के शिकार पीड़ितों से जानकारी ली जाएगी. इसके लिए सीबीआई ने दो फोन नम्बर भी जारी किया है.
इसे भी पढे़ं: डीजेएन फाइनेंस की संपत्ति ईडी ने की जब्त, ऑनलाइन ट्रेनिंग के नाम पर ठगी मामले में पुलिस की कार्रवाई
हाई कोर्ट के आदेश पर चल रही जांच
झारखंड में चिटफंड घोटाला 20 हजार करोड़ से अधिक का है. सीबीआई ने झारखंड अगेंस्ट करप्शन की याचिका की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में मामला टेकओवर किया है. जिन चार कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सभी का ब्रांच ऑफिस पाकुड़ में था. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक दो जिला जामताड़ा और पाकुड़ में निवेशकों से करोड़ों की ठगी हुई है. ऐसे में सीबीआई की टीम 2 से 7 सितंबर तक जामताड़ा थाना में कैंप करेगी. इस दौरान पीड़ित मातृभूमि कंपनी में निवेश से संबंधित प्रमाण सीबीआई को सौंप सकते हैं.
सीबीआई ने जारी किया फोन नंबर
सीबीआई ने जांच में निवेशकों का सहयोग मांगा है, ताकि ठगी के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके और उसे सजा दिलायी जा सके. सीबीआई ने दो मोबाइल नम्बर 9934323171 और 9531627569 भी जारी किया है. इन नंबरों पर भी संपर्क कर ठगी की जानकारी सीबीआई के जांच पदाधिकारी को दी जा सकती है.
इसे भी पढे़ं: यूपी में झारखंड के दो तस्कर गिरफ्तार, 40 लाख का अफीम बरामद
चार कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ एफआईआर
सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़ों के चिटफंड घोटाले में चार कंपनियों और उसके निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पहली एफआईआर में सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने स्मूथ लाइफ कांसेप्ट मार्केटिंग के आठ निदेशकों को आरोपी बनाया है. वहीं दूसरी एफआईआर में जीडीआई मल्टीसर्विस के 21, स्मार्ट हाई राइज लिमिटेड के 17 और सी ग्रीनेज वेली प्रोजेक्ट लिमिटेड के 4, ईडन निर्माण के आठ निदेशकों को आरोपी बनाया गया है.