रांची: तबलीगी जमात की ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. याचिका के माध्यम से अदालत से बेल देने की गुहार लगाई गई है. लंदन के जाहिद कबीर और यूके के शिफॉन हुसैन खान और अन्य आरोपियों की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है. पूर्व में निचली अदालत से इन लोगों की याचिका को खारिज कर दी गई थी. उसके बाद इन लोगों ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है.
और पढ़ें- झारखंड में बच्चों तक ऐसे पहुंच रही है मिड-डे-मील, शिक्षकों को मिली बच्चों को राशन बांटने की जिम्मेवारी
मामले में इन लोगों ने याचिका दायर की है
हालैंड के मोहम्मद सैफ उल इस्लाम, लंदन के जाहेद कबीर, शिफॉन हुसैन खान, यूके का महासीन अहमद, काजी दिलवर हुसैन, वेस्टइंडीज का फारूख अल्बर्ट खान, त्रिनिदाद का रसयिदा औनी मजिहा बिनती रजाक, जामिबिया के मूसा जालाव, फरमिंग सेसे, मलयेशिया का सिति आयशा बिनती मत इसा, नूर रशीदा बिनती तोमादी, नूर हयाती बिनती अहमद, नूर कमरूजामन, महाजीर बीन खामीस, मो. शफीक बिन मत इसा, हाजी मेराज एवं मो. अजीम बिन सुलेमान उर्फ अजीम ने याचिका दायर की है.