रांचीः राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में बिना प्रशासनिक अनुमति के राहत किट बांटने वाले संस्था और उनके सदस्यों पर केस दर्ज किया गया है. केस डीआरडी फाउंडेशन संस्था के मुर्शीद अयुब, परवेज पारस और मौलाना राही के खिलाफ दर्ज किया गया है.
क्या है आरोप
इनपर आरोप है कि प्रशासन से अनुमति लिए बगैर हिंदपीढ़ी के ग्वालाटोली चौक के पास राशन किट का वितरण कर रहे थे. इससे वहां जरूरतमंदों की भीड़ जुट गई थी. भीड़ जुटते ही पुलिस वहां पहुंची और सभी को वहां से हटवाया. इसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में एक और एफआईआर दर्ज किया गया है. दूसरी एफआईआर में सेंट्रल स्ट्रीट निवासी मो. एसएम खुर्शीद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसएम खुर्शीद को बेवजह बाइक में घूमते पकड़ा गया था. पूछने पर पुलिस से उलझा भी था इसी आरोप में केस दर्ज किया गया.
और पढ़ें- रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच शुरू, पदाधिकारियों के बयान लिए गए
सब्जी वितरण के दौरान जुटी भीड़, पुलिस ने बंद कराया
ग्वालाटोली चौक पर सामाजिक संगठनों की ओर से लोगों के बीच सब्जी का वितरण किया जा रहा था. सब्जी लेने के लिए लॉकडाउन का उलंघन करते हुए लोगों ने गाड़ी के पास भीड़ लगा दी. सामान लेने वाले अधिकतर लोगों ने मास्क तक नहीं पहन रखा था. इसकी जानकारी मिलते ही ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग दल-बल के साथ ग्वालाटोली चौक पहुंचे. पुलिस की टीम ने सब्जी वितरण को बंद कराया. जमा भीड़ को पुलिस की टीम ने खदेड़ा. इस दौरान कुछ लोगों की पुलिस ने पिटाई भी की. घर पर रहने की हिदायत देने के बाद पुलिस की टीम ने उन्हे वापस भेजा. सामाजिक संगठन के लोगों को भी ट्रैफिक एसपी ने फटकार भी लगायी.
पूरे हिंदपीढ़ी में फ्लैग मार्च
इधर बुधवार को भी पूरे हिंदपीढ़ी में फ्लैग मार्च जारी रहा. सभी पदाधिकारी अपन-अपने जोन में सीआरपीएफ जवानों के साथ फ्लैगमार्च करते रहे. डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग इलाकों में भ्रमणशील रहे. इस दौरान सड़क पर नजर आने वालों को खदेड़ा गया. बेवजह निकलने वालों को घरों के भीतर भेजा गया. ड्राेन कैमरे से भी निगहबानी जारी है.