रांचीः प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ मंगलवार को जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोबारा अपना कोविड-19 टेस्ट कराया है. वहीं, कैबिनेट सेक्रेट्री और वरिष्ठ आईएएस अजय कुमार सिंह आइसोलेशन में चले गए हैं.
ये भी पढ़ें-सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण को मंजूरी
मंगलवार को कार्मिक प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह के आइसोलेशन में जाने के कारण वंदना दाडेल को उनकी जिम्मेदारी दी गई है. अधिसूचना के अनुसार सिंह जब तक वे आइसोलेशन में रहेंगे तब तक वंदना दाडेल अपने कार्यों के साथ कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. वहीं, हिमानी पांडे मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी.
बता दें कि इन दोनों विभागों की जिम्मेदारी की वजह से एके सिंह प्रोजेक्ट बिल्डिंग में कथित तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में भी रहे हैं. इससे पहले प्रोजेक्ट बिल्डिंग में रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के एक कर्मी के पॉजिटिव होने के बाद न केवल विभाग के दो कमरों को सील कर दिया गया है, बल्कि उस हिस्से का कॉरिडोर भी कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया.
इससे पहले गृह विभाग के कर्मियों के संक्रमित होने के बाद चौथे तल्ले स्थित गृह विभाग के 4 कमरों को भी सील किया गया था. बता दें कि गृह और रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट दोनों मुख्यमंत्री सोरेन का पोर्टफोलियो है. सूत्रों की माने तो कैबिनेट सेक्रेट्री अजय कुमार सिंह के कथित रूप से संक्रमित होने के बाद अब ब्यूरोक्रेसी में इसको लेकर हलचल तेज हो गई है.