ETV Bharat / city

सीए सुमन ने खोले आईएएस पूजा सिंघल के कई राज, बरामद पैसों में सबसे बड़ा है हिस्सेदार, पल्स ने बढ़ाई मुसीबतें - रांची न्यूज

सीए सुमन ने आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े कई राज खोला है. ईडी की पूछताछ में सीए सुमन ने बताया कि घर से बरामद पैसे का बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का है.

CA Suman
सीए सुमन ने खोले आईएएस पूजा सिंघल के कई राज
author img

By

Published : May 12, 2022, 10:54 PM IST

रांचीः मनरेगा घोटाले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने जांच तेज कर दी है. इस जांच की आंच बड़े-बड़े लोगों तक पहुंचने लगी है. पूजा सिंघल के सीए सुमन ने ईडी के सामने कई राज का खुलासा किया है. यह खुलासा आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ेंःगुरुवार को भी पूरे दिन जारी रही ईडी की कार्रवाई, पूजा-अभिषेक और सुमन से हुई पूछताछ, बिल्डर के यहां भी रेड

ईडी ने सीए सुमन को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान सीए सुमन कुमार ने पूजा सिंघल के बीते कई वर्षों के वित्तिय प्रबंधन और उनसे जुड़े राज खोल दिये है. सुमन ने बताया है कि बरामद 19.31 करोड़ का सबसे बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का ही था. ईडी ने कोर्ट को सौंपे दस्तावेज में बताया है कि वर्तमान केस की जांच के दौरान कई तथ्य सामने आ रहे हैं. अब ईडी की टीम उन लोगों तक पहुंचने में जूटी हैं, जो पूजा सिंघल के अपराध से अर्जित पैसों से लाभांवित हुए हैं.

ईडी को अबतक की जांच में कुछ नामों का पता चला हैं, जो पूजा सिंघल से लाभांवित हुए हैं. यही वजह है कि ईडी अब सुमन और पूजा सिंघल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही, ताकि अवैध तरीके से अर्जित रुपये में किस किस को हिस्सा मिलता था. ईडी उन लोगों तक भी पहुंचेगी, जिनका पैसा सुमन के घर पर मिला था.

ईडी अधिकारियों ने जांच में पाया है कि पल्स अस्पताल से अलग पूजा सिंघल के पति बरियातू में ही पल्स डायग्नोसिस सेंटर भी चलाते हैं. इस सेंटर पर तकरीबन 70 करोड़ का खर्च है. पल्स डायग्नोसिस खरीदने में 40 करोड़ और मशीनरी पर 30 करोड़ के खर्च का आंकलन ईडी ने किया है. हालांकि, पूजा सिंघल ने आर्किड कॉप्लेक्स स्थित इस जमीन के विषय में कार्मिक विभाग को जानकारी दी थी कि यह जमीन उनके पति ने 10 करोड़ में अपनी बचत से खरीदी थी.


ईडी को मनरेगा घोटाले में मनी लाउंड्रिंग के पूरे साक्ष्य पूजा सिंघल के खिलाफ मिले हैं. इस दौरान उनके आय से अधिक 1.43 करोड़ की संपत्ति की पुष्टि हो चुकी है. अब ईडी यह जांचने में लगी है कि पल्स अस्पताल के निर्माण में कितने रुपये का खर्च हुआ है. पल्स अस्पताल के सभी तरह के भुगतान, कर्मियों के वेतन, आय सहित अन्य पहलूओं पर ईडी जांच कर रही है. यही वजह है कि ईडी ठेकेदार, बिल्डर, आर्किटेक्ट, एसपीटी ठेकेदार सहित सभी लोगों का बयान दर्ज करेगी. ईडी अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीए सुमन के यहां से कई डिजिटल उपकरण, उसके कार्यालय का सर्वर भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में कागजात जब्त हुए थे. इन जब्त कागजात को सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.

रांचीः मनरेगा घोटाले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने जांच तेज कर दी है. इस जांच की आंच बड़े-बड़े लोगों तक पहुंचने लगी है. पूजा सिंघल के सीए सुमन ने ईडी के सामने कई राज का खुलासा किया है. यह खुलासा आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ेंःगुरुवार को भी पूरे दिन जारी रही ईडी की कार्रवाई, पूजा-अभिषेक और सुमन से हुई पूछताछ, बिल्डर के यहां भी रेड

ईडी ने सीए सुमन को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान सीए सुमन कुमार ने पूजा सिंघल के बीते कई वर्षों के वित्तिय प्रबंधन और उनसे जुड़े राज खोल दिये है. सुमन ने बताया है कि बरामद 19.31 करोड़ का सबसे बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का ही था. ईडी ने कोर्ट को सौंपे दस्तावेज में बताया है कि वर्तमान केस की जांच के दौरान कई तथ्य सामने आ रहे हैं. अब ईडी की टीम उन लोगों तक पहुंचने में जूटी हैं, जो पूजा सिंघल के अपराध से अर्जित पैसों से लाभांवित हुए हैं.

ईडी को अबतक की जांच में कुछ नामों का पता चला हैं, जो पूजा सिंघल से लाभांवित हुए हैं. यही वजह है कि ईडी अब सुमन और पूजा सिंघल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर रही, ताकि अवैध तरीके से अर्जित रुपये में किस किस को हिस्सा मिलता था. ईडी उन लोगों तक भी पहुंचेगी, जिनका पैसा सुमन के घर पर मिला था.

ईडी अधिकारियों ने जांच में पाया है कि पल्स अस्पताल से अलग पूजा सिंघल के पति बरियातू में ही पल्स डायग्नोसिस सेंटर भी चलाते हैं. इस सेंटर पर तकरीबन 70 करोड़ का खर्च है. पल्स डायग्नोसिस खरीदने में 40 करोड़ और मशीनरी पर 30 करोड़ के खर्च का आंकलन ईडी ने किया है. हालांकि, पूजा सिंघल ने आर्किड कॉप्लेक्स स्थित इस जमीन के विषय में कार्मिक विभाग को जानकारी दी थी कि यह जमीन उनके पति ने 10 करोड़ में अपनी बचत से खरीदी थी.


ईडी को मनरेगा घोटाले में मनी लाउंड्रिंग के पूरे साक्ष्य पूजा सिंघल के खिलाफ मिले हैं. इस दौरान उनके आय से अधिक 1.43 करोड़ की संपत्ति की पुष्टि हो चुकी है. अब ईडी यह जांचने में लगी है कि पल्स अस्पताल के निर्माण में कितने रुपये का खर्च हुआ है. पल्स अस्पताल के सभी तरह के भुगतान, कर्मियों के वेतन, आय सहित अन्य पहलूओं पर ईडी जांच कर रही है. यही वजह है कि ईडी ठेकेदार, बिल्डर, आर्किटेक्ट, एसपीटी ठेकेदार सहित सभी लोगों का बयान दर्ज करेगी. ईडी अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीए सुमन के यहां से कई डिजिटल उपकरण, उसके कार्यालय का सर्वर भी जब्त किया गया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में कागजात जब्त हुए थे. इन जब्त कागजात को सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.