रांची: राजधानी के गहना घर गोलीकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नाराजगी जताई. चेंबर ने विरोध जताते हुए आज राज्य भर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान को 2 बजे दिन तक बंद रखा है.
राज्य भर में 2 बजे तक व्यवसाय बंद
इस बारे में चेंबर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि गहना घर गोलीकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहले 24 घंटे का समय दिया गया था. इसके बाद चेंबर ने बैठक कर 3 दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी और गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया था. इसी के तहत सोमवार को राज्य भर के व्यवसाई दिन के 2 बजे तक सांकेतिक रूप में विरोध करते हुए अपना व्यवसाय बंद रख रहे हैं. इससे पहले चेंबर ने विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर 3 दिनों तक व्यवसाय चलाया.
ये भी पढ़ें- रांची: संदीप नाग हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने ही करवाई हत्या
सरकार से पूछे कई सवाल
उन्होंने इस बंद के माध्यम से सरकार से सवाल किया है कि आखिर व्यवसायी किस तरह से सुरक्षित वातावरण में व्यवसाय चलाए. यह कौन सुनिश्चित करेगा, क्योंकि लगातार व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर बने हुए हैं और लगातार व्यवसायियों को अपराधियों और नक्सलियों की तरफ से लेवी के लिए फोन कॉल्स भी आ रहे हैं. जिसकी जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को चेंबर के माध्यम से दी गई है. उन्होंने कहा कि व्यवसायी अब चेंबर से यह पूछ रहे हैं कि आखिर अपराधी जो उनसे रंगदारी मांग रहे हैं. उसपर उनकी तरफ से क्या कार्रवाई की जाए.