रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के चौथे दिन विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा मचाया. इस वजह से कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. पहली बार 11:20 पर और दोबारा दोपहर 12:00 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, थोड़ी देर के बाद स्पीकर में दोपहर 2:00 बजे तक कार्यवाही स्थगित करने का निर्देश दिया.
दरअसल बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे थे. दोपहर 12:00 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई भाजपा सदस्य वेल में चले आए और रिपोर्टर्स टेबल थपथपाने लगें.
इस दौरान स्पीकर ने कई बार बीजेपी सदस्यों को मर्यादित तरीके से विरोध दर्ज कराने को कहा लेकिन बीजेपी सदस्य हो हो करते रहे. स्पीकर ने कहा कि विरोध मर्यादित होना चाहिए, जैसे ही दोपहर 12:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई बंधु तिर्की ने सर्वदलीय बैठक का हवाला देते हुए कहा कि इसके निष्कर्ष के बारे में जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि सदन में चल रहा गतिरोध समाप्त होना चाहिए. वहीं बीजेपी के सदस्य इस दौरान हंगामा करते रहे जिसकी वजह से स्पीकर ने दोबारा कार्यवाही को दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित करने का निर्देश दिया. स्पीकर ने कहा कि आसन के पास और भी रास्ते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष को विरोध करना चाहिए लेकिन वह मर्यादित तरीके से.