ETV Bharat / city

स्पीकर ने बुलाई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, बजट सत्र पर लिया जा सकता है फैसला - budget session of Jharkhand Assembly

राज्य में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर विधायक भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने विधानसभा कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया है.

budget session of Jharkhand Assembly
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 1:20 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर बनी भयावह स्थिति बाकी वजह से स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई. इसमें समिति के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सरफराज अहमद भी आमंत्रित किए गए हैं.

स्पीकर का संबोधन

सोमवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाकपा माले के विनोद सिंह ने कोरोना वायरस के वजह से पैदा हुई भयावह स्थिति को लेकर अपनी बात रखी. विनोद सिंह ने कहा कि रोज कमाने खाने वाले लोग ज्यादा प्रभावित हैं. बाहरी शहरों से अपने घरों को लौट रहे वैसे लोगों के जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधायक कोष के सारे पैसे लेकर इस आपदा से निपटने का हर संभव प्रयास करे. भाकपा माले विधायक ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है.

पढ़ें- हजारीबागः कोरोना संदिग्ध को मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला उपचार, परिसर में घंटों घूमता रहा


वहीं नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने इलाके में हुई एक युवक की मौत को लेकर भी सवाल उठाया. इस बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. दरअसल राज्य सरकार ने 31 मार्च तक ब्लॉक डाउन की घोषणा की है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी. बता दें कि झारखंड में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है.

रांची: कोरोना वायरस को लेकर बनी भयावह स्थिति बाकी वजह से स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई. इसमें समिति के सदस्यों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सरफराज अहमद भी आमंत्रित किए गए हैं.

स्पीकर का संबोधन

सोमवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाकपा माले के विनोद सिंह ने कोरोना वायरस के वजह से पैदा हुई भयावह स्थिति को लेकर अपनी बात रखी. विनोद सिंह ने कहा कि रोज कमाने खाने वाले लोग ज्यादा प्रभावित हैं. बाहरी शहरों से अपने घरों को लौट रहे वैसे लोगों के जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विधायक कोष के सारे पैसे लेकर इस आपदा से निपटने का हर संभव प्रयास करे. भाकपा माले विधायक ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है.

पढ़ें- हजारीबागः कोरोना संदिग्ध को मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला उपचार, परिसर में घंटों घूमता रहा


वहीं नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने इलाके में हुई एक युवक की मौत को लेकर भी सवाल उठाया. इस बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. दरअसल राज्य सरकार ने 31 मार्च तक ब्लॉक डाउन की घोषणा की है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी. बता दें कि झारखंड में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.