ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सवः बीएसएफ के जांबाज पहुंचे रांची, बुलेट पर दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब - बीएसएफ के जवान

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की जांबाज मोटरसाइकिल टीम फिलहाल रांची में है. टीम 14 अप्रैल को अपने हैरतअंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. इसे लेकर रांची के पुलिस लाइन मैदान टीम के जवान प्रैक्टिस कर रहे हैं.

bsf adventures team in ranchi
bsf adventures team in ranchi
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 8:38 AM IST

रांचीः देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव जोर शोर से मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की विश्वविख्यात जांबाज मोटर साइकिल सवार टीम देश के विभिन्न शहरों में अपने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन कर रही है. अब रांची के लोगों को भी बीएसएफ के जांबाज बाइक सवारों का करतब देखने का मौका मिलेगा. बीएसएफ की टीम रांची पहुंच चुकी है और पुलिस लाइन में लगातार प्रैक्टिस कर रही है.

प्रैक्टिस करके देख लोगों ने बजाई तालियांः रांची में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बीएसएफ के जवान अपनी ट्रेनिंग में जुट गए हैं. पुलिस लाइन स्थित मैदान में जवानों ने जमकर प्रैक्टिस किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी इकट्ठा थे जो, जवानों के द्वारा बुलेट बाइक पर किए जा रहे प्रदर्शन को देखकर हैरान थे. जवानों के करतब को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई.

देखें पूरी खबर
14 अप्रैल को होगा कार्यक्रमः इसी कड़ी में आगामी 14 अप्रैल को रांची स्थित पुलिस लाइन में सीमा सुरक्षा बल की जांबाज टीम मोटर साइकिलों पर हैरतअंगेज करतब दिखएगी. मोटर साइकिल टीम को अभी तक प्रायः सभी लोगों ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देखा है. आम जनमानस को इस टीम के अद्भुत कारनामों और बहादुरी से रूबरू करवाने एवं उनके बीच देशप्रम की भावना पुरजोर करने के मूल उद्देश्य से रांची शहर में अपनी हैरतअंगेज प्रस्तुतियां देगी. कार्यक्रम के दौरान जांबाज टीम के द्वारा इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर पोल राइडिंग, फलैग मार्च, एरो पोजीशन, लेग गार्ड, लैदर विद जम्प, राफेल, बैक राइडिंग पोल, लेयिंग ऑन सीट राइडिंग, महाशक्तिमान, नैक राइडिंग, शीर्ष आसन, चेस्ट जम्प, लैडर ट्रिपल, फिस राइडिंग, 5 मैन बैलेस, पोल एक्सरसाइज, सीटिंग ऑन पोल, रोप राइडिंग, सेल्फी पोजीशन, म्यूजिकल राइड, चेस्ट जंप, फायर जंप, ट्यूबलाइट जंप आदि करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड एवं जॉज बैंड की विशेष परफॉरमेंस भी आयोजित की जाएगी, साथ ही सीमा सुरक्षा बल में प्रसिद्व खुखरी डांस भी दर्शकों के समक्ष दिखाया जाएगा. गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल की मोटर साइकिल टीम जांबाज अपनी स्थापना वर्ष सन 1990 से ही दर्शकों के कौतुहल का विशेष केंद्र बनी हुई है. इस टीम के बेहद संतुलित और उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध होता है कि सीमाओं के सजग प्रहरी ना सिर्फ सीमाओं की रक्षा में ही पूरे मनोयोग और मुस्तैदी से तत्पर हैं, अपितु संतुलन और लचीलेपन के नायाब प्रदर्शन में भी माहिर हैं. इन विशेषताओं के कारण प्रत्येक वर्ष यह टीम गणतंत्र दिवस पर हमेशा राजपथ पर अपनीे ढेर सारी प्रस्तुतियां देती हैं और जान हथेली पर लिये फिरने वाले एवं अपने हैरत अंगेज कारनामों ने दर्शकों को दांतो तले उंगलियां दबा देने को मजबूर कर देती हैं. अपनी प्रतिभा के दम पर दर्शकों के दिलों में रच-बस जाने वाले इन जांबाजों को टेकनपुर, ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी के केंद्रीय यान्त्रिक परिवहन विद्यालय सी0एस0एम0टी में प्रशिक्षण दिया जाता है. अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सन् 2018 में इन जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज करवाया था. इस टीम के प्रदर्शन को देखकर अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा भी अपने को रोक नहीं पाए और जांबाज मोटर साइकिल टीम के बहादूरी के जज्बे की भरपूर प्रशंसा की थी.

रांचीः देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव जोर शोर से मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की विश्वविख्यात जांबाज मोटर साइकिल सवार टीम देश के विभिन्न शहरों में अपने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन कर रही है. अब रांची के लोगों को भी बीएसएफ के जांबाज बाइक सवारों का करतब देखने का मौका मिलेगा. बीएसएफ की टीम रांची पहुंच चुकी है और पुलिस लाइन में लगातार प्रैक्टिस कर रही है.

प्रैक्टिस करके देख लोगों ने बजाई तालियांः रांची में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बीएसएफ के जवान अपनी ट्रेनिंग में जुट गए हैं. पुलिस लाइन स्थित मैदान में जवानों ने जमकर प्रैक्टिस किया. इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी इकट्ठा थे जो, जवानों के द्वारा बुलेट बाइक पर किए जा रहे प्रदर्शन को देखकर हैरान थे. जवानों के करतब को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई.

देखें पूरी खबर
14 अप्रैल को होगा कार्यक्रमः इसी कड़ी में आगामी 14 अप्रैल को रांची स्थित पुलिस लाइन में सीमा सुरक्षा बल की जांबाज टीम मोटर साइकिलों पर हैरतअंगेज करतब दिखएगी. मोटर साइकिल टीम को अभी तक प्रायः सभी लोगों ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देखा है. आम जनमानस को इस टीम के अद्भुत कारनामों और बहादुरी से रूबरू करवाने एवं उनके बीच देशप्रम की भावना पुरजोर करने के मूल उद्देश्य से रांची शहर में अपनी हैरतअंगेज प्रस्तुतियां देगी. कार्यक्रम के दौरान जांबाज टीम के द्वारा इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर पोल राइडिंग, फलैग मार्च, एरो पोजीशन, लेग गार्ड, लैदर विद जम्प, राफेल, बैक राइडिंग पोल, लेयिंग ऑन सीट राइडिंग, महाशक्तिमान, नैक राइडिंग, शीर्ष आसन, चेस्ट जम्प, लैडर ट्रिपल, फिस राइडिंग, 5 मैन बैलेस, पोल एक्सरसाइज, सीटिंग ऑन पोल, रोप राइडिंग, सेल्फी पोजीशन, म्यूजिकल राइड, चेस्ट जंप, फायर जंप, ट्यूबलाइट जंप आदि करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड एवं जॉज बैंड की विशेष परफॉरमेंस भी आयोजित की जाएगी, साथ ही सीमा सुरक्षा बल में प्रसिद्व खुखरी डांस भी दर्शकों के समक्ष दिखाया जाएगा. गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल की मोटर साइकिल टीम जांबाज अपनी स्थापना वर्ष सन 1990 से ही दर्शकों के कौतुहल का विशेष केंद्र बनी हुई है. इस टीम के बेहद संतुलित और उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध होता है कि सीमाओं के सजग प्रहरी ना सिर्फ सीमाओं की रक्षा में ही पूरे मनोयोग और मुस्तैदी से तत्पर हैं, अपितु संतुलन और लचीलेपन के नायाब प्रदर्शन में भी माहिर हैं. इन विशेषताओं के कारण प्रत्येक वर्ष यह टीम गणतंत्र दिवस पर हमेशा राजपथ पर अपनीे ढेर सारी प्रस्तुतियां देती हैं और जान हथेली पर लिये फिरने वाले एवं अपने हैरत अंगेज कारनामों ने दर्शकों को दांतो तले उंगलियां दबा देने को मजबूर कर देती हैं. अपनी प्रतिभा के दम पर दर्शकों के दिलों में रच-बस जाने वाले इन जांबाजों को टेकनपुर, ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी के केंद्रीय यान्त्रिक परिवहन विद्यालय सी0एस0एम0टी में प्रशिक्षण दिया जाता है. अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सन् 2018 में इन जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज करवाया था. इस टीम के प्रदर्शन को देखकर अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा भी अपने को रोक नहीं पाए और जांबाज मोटर साइकिल टीम के बहादूरी के जज्बे की भरपूर प्रशंसा की थी.

Last Updated : Apr 13, 2022, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.