रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीपीआई(एम) की सदस्य बृंदा करात ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया है. हालांकि, इससे पहले चर्चा की जा रही थी कि बंगाल चुनाव के मद्देनजर वृंदा करात ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. कहा ये भी जा रहा था कि इस चुनाव में कांग्रेस, सीपीआईएम और जेएमएम एक गठबंधन में चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि सीएम ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी मुलाकात महज एक औपचारिकता थी और इस दौरान कोई भी राजनीति बात नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: बोकारोः वृंदा करात का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा-बंगाल में जमकर की गई लूटपाट
झारखंड दौरे पर हैं वृंदा करात
वृंदा करात ने अपने झारखंड दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जितनी महामारी के कारण बेरोजगारी नहीं बढ़ी थी उतना केंद्र सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ती नजर आ रही है. वृंदा ने आदिवासियों की पहचान को लेकर उन्होंने सरना आदिवासी धर्मकोड का प्रस्ताव को केंद्र में भेजने का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वे लोग भी इस प्रस्ताव को केंद्र से पास कराने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल चुनाव पर उन्होंने कहा कि लाल झंडे ने बंगाल की पावन धरती से संप्रदायिकवाद को मुक्त करने का काम किया है, और तृणमूल कांग्रेस के लोग हैं वहां पर संप्रदायिक और मनुवाद को पनपने का मौका दिया है.