रांची: सोमवार 13 मई को राजधानी रांची के धुर्वा और इटकी थाना इलाके में एक अजीबो गरीब मामला देखा गया. शादी के एक दिन बाद ही लड़की अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई.
क्या है पूरा मामला
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि धुर्वा थाने इलाके के तिरील की रहने वाली लड़की अंजली टोप्पो की शादी खूंटी जिले के रहने वाले लड़के बंधन उरांव से हुई. शादी होने के बाद लड़की जैसे ही अपने दूल्हे के साथ मायके से विदा होकर ससुराल के लिए निकली वैसे ही लड़की का प्रेमी अभिषेक मिंज दुल्हन को दूल्हे की कार से निकाल कर भगा ले गया.
तीनों पक्षों के बीच सुलह
उसके बाद लड़का बंधन उरांव और उसके पूरे परिवार ने मामले को धुर्वा थाने में लिखित शिकायत के तौर पर दर्ज कराया. वहीं लड़की और उसके प्रेमी ने भी लड़की के साथ इटकी थाना में आत्मसमर्पण कर अपनी सारी बात रखी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लड़की, प्रेमी और पति को बुलाकर आपसी सुलह करवाया. पुलिस ने पहले तीनों पक्षों की बात सुनी और फिर उस हिसाब से तीनों पक्षों के बीच सुलह करवाया.
'लड़की पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया जा सकता'
पुलिस ने तीन पक्षों के परिवार के सामने यह सुलहनामा लिखवाया कि लड़की बालिग है, इसलिए लड़की को पूर्ण अधिकार है कि वह अपना जीवन साथी किसे चुने और लड़की के बयान के अनुसार लड़की अपने प्रेमी अभिषेक मिंज के साथ रहना चाहती है. इस लिए उसके पति बंधन उरांव के द्वारा लड़की पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाया जा सकता.
ये भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों को हाई कोर्ट से झटका, फीस बढ़ाने के लिए लेनी होगी अनुमति
लड़केवालों ने जाहिर की संतुष्टि
लड़की के बयान के अनुसार, लड़की के परिवार के द्वारा उसकी शादी दबाव में करवाई गई थी, जो कानूनी रूप से गलत है. इसलिए लड़की को उसके प्रेमी के साथ रहने की अनुमती मिली. वहीं, लड़का बंधन उरांव के द्वारा शादी में किए गए खर्च को लड़की और अभिषेक मिंज के द्वारा भुगतान करने की बात भी सुलहनामे में बताया गया. जिससे लड़केवालों ने भी संतुष्टि जाहिर की.