ETV Bharat / city

सेल्फी की सनक में ट्रेन पर चढ़ा किशोर, 50 फीसद झुलसा

कर्नाटक में सेल्फी क्लिक करने की सनक में एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. जोकोटे रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा नाबालिग बिजली तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से किशोर का शरीर 50% जल गया है. अभी आईसीयू में उसका इलाज जारी है.

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 12:11 PM IST

boy electrocuted in karnataka
ट्रेन

बेंगलुरु : मंगलुरु जिले के जोकोटे रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग को सेल्फी लेना महंगा पड़ा गया. रेलवे ट्रैक पर खड़ी कोच पर चढ़ कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा किशोर ऊपर लगे बिजली के हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया. हादसे के बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) व स्थानीय लोगों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती करवाया. किशोर का शरीर 50% जल चुका है और अभी आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि नाबालिग को समय रहते अस्पताल लाया गया जिससे उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें-प्रेमी ने की प्रेमिका को जलाकर मारने की कोशिश, पति और मां ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती

ये है मामला

घटना मंगलुरु के जोकोटे रेलवे स्टेशन पर हुई. नाबालिग की पहचान एचपीसीएल कॉलोनी के निवासी मोहम्मद दिशान (16) के रूप में हुई है. नाबालिग सेल्फी लेने के लिए स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की कोच पर चढ़ गया. बिजली के हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दिशान को कंरट लग गया और शरीर 50 फीसदी झुलस गया.

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ नाबालिग ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के कोच पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था जिसके कारण 11000 वॉट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट लगने के कारण किशोर झुलस गया है. फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में नाबालिग का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि नाबालिग का शरीर 50 फीसद तक झुलस गया है.

बेंगलुरु : मंगलुरु जिले के जोकोटे रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग को सेल्फी लेना महंगा पड़ा गया. रेलवे ट्रैक पर खड़ी कोच पर चढ़ कर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा किशोर ऊपर लगे बिजली के हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया. हादसे के बाद रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) व स्थानीय लोगों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती करवाया. किशोर का शरीर 50% जल चुका है और अभी आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टरों का कहना है कि नाबालिग को समय रहते अस्पताल लाया गया जिससे उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें-प्रेमी ने की प्रेमिका को जलाकर मारने की कोशिश, पति और मां ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती

ये है मामला

घटना मंगलुरु के जोकोटे रेलवे स्टेशन पर हुई. नाबालिग की पहचान एचपीसीएल कॉलोनी के निवासी मोहम्मद दिशान (16) के रूप में हुई है. नाबालिग सेल्फी लेने के लिए स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की कोच पर चढ़ गया. बिजली के हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से दिशान को कंरट लग गया और शरीर 50 फीसदी झुलस गया.

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ नाबालिग ट्रैक पर खड़ी ट्रेन के कोच पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था जिसके कारण 11000 वॉट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. करंट लगने के कारण किशोर झुलस गया है. फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में नाबालिग का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि नाबालिग का शरीर 50 फीसद तक झुलस गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.