रांची: पुलवामा हमले में शहीद हुए भागलपुर के लाल रतन ठाकुर के इलाजरत नवजात शिशु से मिलने पहुंचे फिल्म के मशहूर अभिनेता विवेक ओबेरॉय. विवेक ओबेरॉय शहीद के बेटे के स्वास्थ्य का हाल जाना.
शहीद के बेटे के स्वास्थ्य का हाल जाना
शहीद के बेटे के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद विवेक ओबेरॉय ने कहा कि ऐसे जवानों के कारण ही हम देशवासी आज सुरक्षित हैं. इस लिए जैसे ही मुझे इसकी जानकारी हुई कि शहीद रतन ठाकुर के बेटे की हालत नाजुक है, मैंने तुरंत उनसे मिलने की इच्छा जताई और रानी चिल्ड्रन अस्पताल के प्रबंधन और शहीद के पिता राम निरंजन ठाकुर से बात की.
ये भी पढ़ें- पहली पत्नी को घर से निकाल किया प्रेम विवाह, अब उसकी मिली लाश
एक झलक के लिए टूट पड़े लोग
विवेक ओबेरॉय के रानी अस्पताल पहुंचते ही अनियंत्रित भीड़ विवेक ओबेरॉय की एक झलक देखने के लिए टूट पड़े. प्रशासन और सीआरपीएफ के जवानों ने अनियंत्रित भीड़ को संभालते हुए विवेक ओबेरॉय को शहीद के इलाजरत बेटे के पास ले गए.