रांची: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो हाई स्कूल मुहल्ले के दो बच्चे नदीम और अरशद शुक्रवार की शाम से गायब था, जिसका शनिवार को शव मिला है. इससे इलाके सनसनी फैल गई. दोनों बच्चे का शव घर से कुछ दूर डोभा के पास संदेहास्पद स्थिति में मिला है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. गुस्साएं ग्रामीणों ने मामले की जांच को लेकर डॉग स्क्वायड व फोरेसिस टीम बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और घटनास्थल की जांच की.
डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक के कपड़े और चप्पल खेत में मिला है. बच्चे के पिता का आरोप है कि दोनों बच्चे की हत्या की गई है. एक बच्चे का गर्दन टूटा हुआ है और दूसरे के गला पर निशान है. डीएसपी ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा.