रांची: कोविड-19 वैश्विक महामारी में खून की कमी को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के कर्मियों ने रक्तदान शिविर लगाया. झारखंड हाई कोर्ट परिसर में मंगलवार को हाई कोर्ट एम्प्लाइज कोऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा रिम्स के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में हाई कोर्ट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस कोरोना काल में रिम्स ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के कारण ही कोर्ट के अधिकारियों ने इसकी पहल की और 48 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया जो कि ऐसे समय में अत्यधिक आवश्यकता है. वर्ष 2015 से ही हाई कोर्ट परिसर में हर वर्ष एक या दो बार इस तरह का आयोजन किया जाता है, इससे जरूरतमंदों को काफी सहायता मिलती है.