रांची: जगन्नाथपुर इलाके में एक छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है.
रांची के जगन्नाथपुर इलाके में रहने वाली एक छात्रा ने मंगलवार को थाने में आकर प्रथमिकी दर्ज करवाई थी. छात्रा के अनुसार, फेसबुक पर एक युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई थी, लेकिन उसे यह जरा भी अनुमान नहीं था कि वह युवक उसकी अश्लील तस्वीर बनाकर उसे ब्लैकमेल करेगा. फेसबुक पर दोस्ती करने वाला युवक और उसके तीन दोस्त उसकी तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. छात्रा के अनुसार, जब मामला बहुत ज्यादा बिगड़ गया तब उसने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों के साथ मिलकर उसने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह: बाबूलाल मरांडी का दौरा, कहा- खजाना को लेकर सरकार जारी करे स्वेत पत्र
पैसे भी देने पड़े
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि चारों युवकों ने छात्रा को ब्लैकमेल कर पैसे भी ठगे थे. हालांकि, कितने पैसे छात्रा ने दिए थे अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया. थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी युवक जिसका नाम दानिश बताया जा रहा है उसे धर दबोचा है. हालांकि, अभी भी तीन आरोपी इस मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.