ETV Bharat / city

झारखंड में ब्लैक फंगस से 04 लोगों की मौत, अब तक 16 लोगों की गई जान - ब्लैक फंगस

राज्य में ब्लैक फंगस के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अबतक करीब 4 लोगों की जान ब्लैक फंगस से गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा बढ़कर 16 हो गया है.

black fungus patients in jharkhand
राज्य में ब्लैक फंगस
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:37 AM IST

रांचीः राज्य में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम और रांची में एक-एक संक्रमित की मौत के साथ ही राज्य में 16 लोगों की जान ब्लैक फंगस ले चुका है. वहीं, राज्य में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 20 कंफर्म और 01 सस्पेक्टेड केस मिलने के साथ ही अब तक राज्य में 61 कंफर्म और 42 सस्पेटेड केस ब्लैक फंगस के मिल चुके हैं जबकि 14 मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें-रिम्स में ब्लैक फंगस के 2 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत

3 जून के आंकड़े के मुताबिक रांची के रिम्स में 02 , मेडिका में इलाज के दौरान 01 और जमशेदपुर के TMH में 01 ब्लैक फंगस संक्रमित की मौत हो गई. कुल आंकड़ो में अब तक रिम्स में 06, मेडिका हॉस्पिटल में 05, टीएमएच में 04 और राज हॉस्पिटल में एक ब्लैक फंगस के मरीज की मौत हुई है.

सबसे ज्यादा केस रांची और पूर्वी सिंहभूम में

रांची में ब्लैक फंगस के 24 कंफर्म और 09 सस्पेक्टेड केस हैं, तो पूर्वी सिंहभूम में 14 कंफर्म और 03 सस्पेक्टेड केस मिले हैं. इसके साथ ही धनबाद में 05, रामगढ़ में 04, चतरा-गिरिडीह-हजारीबाग-पलामू में 02-02 मरीज और देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा में ब्लैक फंगस के 01-01 कंफर्म केस हैं.

इन जिलों में सस्पेक्टेड केस

बोकारो में 02, चतरा में 01, गढ़वा में 05, गिरिडीह में 04, गोड्डा में 02, गुमला में 02, हजारीबाग में 05, कोडरमा में 02, लातेहार में 01, पलामू में 02, रामगढ़ में 03 और साहेबगंज में 01 सस्पेक्टेड केस हैं.

लिपोसोमल अंफोटेरिसिन बी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

NHM झारखंड के IEC नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने फिर दोहराया है कि राज्य में म्यूकर माइकोसिस यानि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए 'लिपोसोमल अंफोटेरिसिन बी' पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सभी जिलों को दवा भेज दी गयी है. निजी अस्पताल भी NHM से amphojharkhand@gmail.com पर डिमांड कर उचित कीमत पर दवा प्राप्त कर सकते हैं.

रांचीः राज्य में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम और रांची में एक-एक संक्रमित की मौत के साथ ही राज्य में 16 लोगों की जान ब्लैक फंगस ले चुका है. वहीं, राज्य में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 20 कंफर्म और 01 सस्पेक्टेड केस मिलने के साथ ही अब तक राज्य में 61 कंफर्म और 42 सस्पेटेड केस ब्लैक फंगस के मिल चुके हैं जबकि 14 मरीज ठीक हुए हैं.

ये भी पढ़ें-रिम्स में ब्लैक फंगस के 2 और मरीजों की इलाज के दौरान मौत

3 जून के आंकड़े के मुताबिक रांची के रिम्स में 02 , मेडिका में इलाज के दौरान 01 और जमशेदपुर के TMH में 01 ब्लैक फंगस संक्रमित की मौत हो गई. कुल आंकड़ो में अब तक रिम्स में 06, मेडिका हॉस्पिटल में 05, टीएमएच में 04 और राज हॉस्पिटल में एक ब्लैक फंगस के मरीज की मौत हुई है.

सबसे ज्यादा केस रांची और पूर्वी सिंहभूम में

रांची में ब्लैक फंगस के 24 कंफर्म और 09 सस्पेक्टेड केस हैं, तो पूर्वी सिंहभूम में 14 कंफर्म और 03 सस्पेक्टेड केस मिले हैं. इसके साथ ही धनबाद में 05, रामगढ़ में 04, चतरा-गिरिडीह-हजारीबाग-पलामू में 02-02 मरीज और देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा में ब्लैक फंगस के 01-01 कंफर्म केस हैं.

इन जिलों में सस्पेक्टेड केस

बोकारो में 02, चतरा में 01, गढ़वा में 05, गिरिडीह में 04, गोड्डा में 02, गुमला में 02, हजारीबाग में 05, कोडरमा में 02, लातेहार में 01, पलामू में 02, रामगढ़ में 03 और साहेबगंज में 01 सस्पेक्टेड केस हैं.

लिपोसोमल अंफोटेरिसिन बी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

NHM झारखंड के IEC नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने फिर दोहराया है कि राज्य में म्यूकर माइकोसिस यानि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए 'लिपोसोमल अंफोटेरिसिन बी' पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. सभी जिलों को दवा भेज दी गयी है. निजी अस्पताल भी NHM से amphojharkhand@gmail.com पर डिमांड कर उचित कीमत पर दवा प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.