रांचीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. प्रदेश में बीजेपी के प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने गुरुवार को कहा कि जनता के सामने अब कांग्रेस की कलई खुलने लगी है.
दीनदयाल बरनवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पी चिदंबरम देश के गृह मंत्री और वित्त मंत्री रहे हैं और उसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी से पहले जो कथित ड्रामा किया, वह बिल्कुल शोभनीय नहीं थी.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस तरह का देखने को मिलता था कि प्रधानमंत्री जैसे लोग पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अब उसी तरफ देश की राजनीति को ले जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं करेगी, साथ ही भ्रष्टाचार में शामिल लोग जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे.
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी- बीजेपी
उन्होंने कहा कि अगर चिदंबरम दोषी नहीं हैं तो उन्हें सामने आकर गिरफ्तारी देनी चाहिए थी. बरनवाल ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष अमित शाह को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया. बावजूद उसके उन्होंने सारी परिस्थितियों को फेस किया, बाद में शाह निर्दोष भी साबित हुए. उन्होंने कहा कि चिदंबरम की गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.