रांची: प्रदेश के कृषि मंत्री रणधीर सिंह के कथित तौर पर पैसे मांगने वाले आडियो वायरल मामले पर बीजेपी के केंद्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को लेकर कहा कि करप्शन से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
सुधांशु त्रिवेदी का दावा
बीजेपी के केंद्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी और जांच की परिधि से कोई भी बाहर नहीं रहेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. अपने एक दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे केंद्रीय प्रवक्ता और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां विकास दर बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ महंगाई दर अपेक्षाकृत कम है. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंदी का दौर है और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के अन्य देशों की तुलना में तेजी से विकास कर रही.
कथित तौर पर पैसे की मांग की गई थी
दरअसल, 2 दिन पहले राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह का एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था. उस ऑडियो में कथित तौर पर कृषि मंत्री ने एक कांट्रेक्टर से पैसों की मांग की थी. बता दें कि रणधीर सिंह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. त्रिवेदी ने कहा कि यूएनडीपी के आंकड़ों को अगर हम देखें तो 101 देशों में गरीबी दूर करने के विभिन्न कार्यक्रमों में जो तुलनात्मक विवेचन किया गया है. उसमें मल्टीपाइंट पावर्टी इंडिकेटर में झारखंड सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पूरी तरह से एक्सपोज हुआ विपक्ष, नहीं कर पाएगा कोई NDA का मुकाबला
डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही काम
त्रिवेदी ने कहा कि पहली बार राज्य में मजबूत और स्थाई सरकार बनी है. 2014 में जहां हमारे कृषि विकास दर नेगकटिवे थी, वहीं अब 14% है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार का काम तेजी से हो रहा है.