रांची: 26 नवंबर को झारखंड के विभिन्न जिलों में अनुसूचित जाति मोर्चा की तरफ से संविधान गौरव यात्रा (Samvidhan Gaurav Yatra) निकाली जाएगी. इस यात्रा के माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि संविधान ही हमें अपना हक दिला सकता है. जो व्यक्ति संविधान के प्रति सम्मान रखेगा उसे भी सम्मान प्राप्त होगा. इस यात्रा को लेकर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बावरी ने कहा कि 26 नवंबर 2015 को पहली बार मोदी सरकार की ओर से संविधान दिवस पूरे भारत में मनाया गया. तभी से यह हर वर्ष मनाया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिली 2.5 लाख के अधिक शिकायतें, एक लाख आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा झारखंड के 24 जिलों में संविधान गौरव यात्रा निकालेगी. रांची में यह संविधान गौरव यात्रा अल्बर्ट एक्का चौक से निकाली जाएगी. इस मौके पर राज्य के 24 जिलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. अमर बाउरी ने कहा 130 करोड़ भारतवासी मिलकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं. संविधान ने ही 130 करोड़ लोगों को एक सूत्र में बांधकर रख है. इस महान संविधान के प्रति अपनी कृतयज्ञता प्रकट करने के लिए ही मोदी सरकार ने पूरे भारत में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया है.
जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की आलोचना
वही उन्होंने पिछले दिनों जेपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस प्रकार से राज्य में स्थिति बनी हुई है. इससे साफ प्रतीत होता है कि झारखंड के लोगों का संवैधानिक अधिकार खतरे में है. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा.