रांचीः प्रदेश में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि वैश्विक महामारी कोरोना में पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं को कम करने में हरसंभव भूमिका अदा कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ता खाने-पीने की सामग्री पहुंचा रहे हैं.
और पढ़ें- चतराः टीपीसी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
इस बाबत प्रदेश बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल और बीजेपी नेता ललित ओझा वहां भर्ती लोगों के लिए बकायदा खाने-पीने की सामग्री पहुंचा रहे हैं. सर्ड कैंपस में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में फिलहाल 43 लोग मॉनिटरिंग में रखे गए हैं, उन लोगों की देखभाल कर रहे सेंटर के इंचार्ज तक सामग्री पहुंचाई जा रही है.
मोदी आहार के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं लोगों के बीच
साथ ही पार्टी की ओर से अलग-अलग इलाकों में मोदी आहार के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं. इस बाबत प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि वे लोग पिछले एक हफ्ते से आकर खाने पीने की वस्तु और पानी पहुंचा रहे हैं. ताकि क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों को समस्या न हो. वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह एक इकलौता उदाहरण नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग इलाकों में एक्टिव हैं.
बीजेपी हाइवे कमिटी भी है एक्टिव
बीजेपी ने हाइवे पर लौट रहे लोगों के लिए बाकायदा टीम भी बनाई है. पिछले 4 दिनों में इस टीम की ओर से 46,174 मजदूरों के सहायता की गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से 69,995 भोजन के पैकेट और 5,069 चप्पल भी बांटे गए हैं. रिलीफ टीम के प्रदेश संयोजक अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में राज्य में बने 2930 क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16921 लोगों को मदद पहुंचाई गई है.