रांचीः प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश जीत के लिए पार्टी ने फुलप्रूफ स्ट्रेटजी बनाई है. एक तरफ जहां राज्यसभा चुनावों के मतदान के 2 दिन पहले पार्टी के विधायकों को 'पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन' में रखने के प्लानिंग के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीए खेमे को इंटैक्ट रखने की कवायद जारी है. वैसे तो पार्टी के पास जीत का मैजिक फिगर पहले से मौजूद है. बावजूद इसके फिलहाल झारखंड विधानसभा में विपक्ष में बैठी बीजेपी किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है.
तीन विधायकों की जिम्मेदारी मिली
दरअसल, पार्टी ने सभी विधायकों के ऊपर नजर रखने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत तीन विधायक की जिम्मेदारी एक प्रदेश पदाधिकारी है. उन संबंधित विधायकों की रिपोर्टिंग बाकायदा प्रदेश पदाधिकारी से ली जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी रिपोर्टिंग बाकायदा दिल्ली दरबार में भी की जा रही है. हालांकि पार्टी ने दिल्ली से रांची पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रांची में कैंप करेंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो विधायकों के रहने के लिए न केवल पूरी व्यवस्था की गई है, बल्कि 2 दिनों तक उनके मनोरंजन के लिए खेलकूद का भी जुगाड़ किया गया. इसके साथ ही मतदान केंद्र तक उन्हें ले जाने के लिए 2 बस की व्यवस्था की गई है. 19 जून को झारखंड विधानसभा तक पहुंचाने के लिए उन बसों को तैयार किया जा रहा है.
क्या है जीत का आंकड़ा
झारखंड में हो रहे राज्यसभा चुनाव की जीत के आंकड़ों की गणना करें तो 27 विधायकों की जरूरत है. बीजेपी के पास अपने 26 मत हैं साथ ही आजसू पार्टी के 2 विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं निर्दलीय सरयू राय ने भी दीपक प्रकाश के नाम पर मुहर लगाने की बात कही है.