ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव में BJP की यह है स्ट्रेटेजी, 'क्वॉरेंटाइन' के बाद डालेंगे वोट, नहीं लेना चाहती है पार्टी रिस्क

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश जीत के लिए पार्टी ने फुलप्रूफ स्ट्रेटजी बनाई है. एक तरफ जहां राज्यसभा चुनावों के मतदान के 2 दिन पहले पार्टी के विधायकों को 'पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन' में रखने के प्लानिंग के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीए खेमे को इंटैक्ट रखने की कवायद जारी है.

NDA Legislature Party meeting
एनडीए विधायक दल की हुई बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:58 PM IST

रांचीः प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश जीत के लिए पार्टी ने फुलप्रूफ स्ट्रेटजी बनाई है. एक तरफ जहां राज्यसभा चुनावों के मतदान के 2 दिन पहले पार्टी के विधायकों को 'पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन' में रखने के प्लानिंग के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीए खेमे को इंटैक्ट रखने की कवायद जारी है. वैसे तो पार्टी के पास जीत का मैजिक फिगर पहले से मौजूद है. बावजूद इसके फिलहाल झारखंड विधानसभा में विपक्ष में बैठी बीजेपी किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

देखें पूरी खबर
बुधवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठकहालांकि, राज्यसभा चुनाव में विनिंग स्ट्रेटजी तय करने के लिए बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक राजधानी रांची से दूर टाटीसिलवे इलाके में आयोजित की गई. हालांकि यह बैठक पहले बीजेपी विधायक दल की होनी थी लेकिन बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में इसे परिवर्तित करके एनडीए विधायक दल की बैठक का नाम दिया गया. बैठक में बीजेपी विधायकों के अलावा आजसू पार्टी के दोनों विधायक भी शामिल हुए.बीजेपी विधायकों के पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन की हुई तैयारी पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो राजधानी रांची से दूर टाटीसिल्वे में बाबूलाल मरांडी समेत बीजेपी के 26 विधायकों को एक साथ रखने की तैयारी की गई है. इस बात को एनडीए विधायक दल की बैठक में क्लियर भी किया गया. स्पष्ट तौर पर बीजेपी विधायकों को कहा गया कि जब तक राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो नहीं जाती तब तक सभी विधायक सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए टाटीसिल्वे में ही 'पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन' में रहेंगे. हालांकि इस बात का प्रस्ताव आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को भी दिया गया कि वह भी एक साथ रहे लेकिन उनमें से खारिज कर दिया. सुदेश महतो ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपने परिवार से अलग रहने का कोई औचित्य नहीं है.ये भी पढ़ें- जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो राज्यसभा चुनाव में होंगे शामिल, कोर्ट ने दी इजाजत


तीन विधायकों की जिम्मेदारी मिली

दरअसल, पार्टी ने सभी विधायकों के ऊपर नजर रखने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत तीन विधायक की जिम्मेदारी एक प्रदेश पदाधिकारी है. उन संबंधित विधायकों की रिपोर्टिंग बाकायदा प्रदेश पदाधिकारी से ली जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी रिपोर्टिंग बाकायदा दिल्ली दरबार में भी की जा रही है. हालांकि पार्टी ने दिल्ली से रांची पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रांची में कैंप करेंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो विधायकों के रहने के लिए न केवल पूरी व्यवस्था की गई है, बल्कि 2 दिनों तक उनके मनोरंजन के लिए खेलकूद का भी जुगाड़ किया गया. इसके साथ ही मतदान केंद्र तक उन्हें ले जाने के लिए 2 बस की व्यवस्था की गई है. 19 जून को झारखंड विधानसभा तक पहुंचाने के लिए उन बसों को तैयार किया जा रहा है.

क्या है जीत का आंकड़ा
झारखंड में हो रहे राज्यसभा चुनाव की जीत के आंकड़ों की गणना करें तो 27 विधायकों की जरूरत है. बीजेपी के पास अपने 26 मत हैं साथ ही आजसू पार्टी के 2 विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं निर्दलीय सरयू राय ने भी दीपक प्रकाश के नाम पर मुहर लगाने की बात कही है.

रांचीः प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश जीत के लिए पार्टी ने फुलप्रूफ स्ट्रेटजी बनाई है. एक तरफ जहां राज्यसभा चुनावों के मतदान के 2 दिन पहले पार्टी के विधायकों को 'पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन' में रखने के प्लानिंग के साथ बीजेपी आगे बढ़ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीए खेमे को इंटैक्ट रखने की कवायद जारी है. वैसे तो पार्टी के पास जीत का मैजिक फिगर पहले से मौजूद है. बावजूद इसके फिलहाल झारखंड विधानसभा में विपक्ष में बैठी बीजेपी किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

देखें पूरी खबर
बुधवार को हुई एनडीए विधायक दल की बैठकहालांकि, राज्यसभा चुनाव में विनिंग स्ट्रेटजी तय करने के लिए बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक राजधानी रांची से दूर टाटीसिलवे इलाके में आयोजित की गई. हालांकि यह बैठक पहले बीजेपी विधायक दल की होनी थी लेकिन बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में इसे परिवर्तित करके एनडीए विधायक दल की बैठक का नाम दिया गया. बैठक में बीजेपी विधायकों के अलावा आजसू पार्टी के दोनों विधायक भी शामिल हुए.बीजेपी विधायकों के पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन की हुई तैयारी पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो राजधानी रांची से दूर टाटीसिल्वे में बाबूलाल मरांडी समेत बीजेपी के 26 विधायकों को एक साथ रखने की तैयारी की गई है. इस बात को एनडीए विधायक दल की बैठक में क्लियर भी किया गया. स्पष्ट तौर पर बीजेपी विधायकों को कहा गया कि जब तक राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो नहीं जाती तब तक सभी विधायक सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए टाटीसिल्वे में ही 'पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन' में रहेंगे. हालांकि इस बात का प्रस्ताव आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को भी दिया गया कि वह भी एक साथ रहे लेकिन उनमें से खारिज कर दिया. सुदेश महतो ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपने परिवार से अलग रहने का कोई औचित्य नहीं है.ये भी पढ़ें- जेल में बंद विधायक ढुल्लू महतो राज्यसभा चुनाव में होंगे शामिल, कोर्ट ने दी इजाजत


तीन विधायकों की जिम्मेदारी मिली

दरअसल, पार्टी ने सभी विधायकों के ऊपर नजर रखने के लिए प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत तीन विधायक की जिम्मेदारी एक प्रदेश पदाधिकारी है. उन संबंधित विधायकों की रिपोर्टिंग बाकायदा प्रदेश पदाधिकारी से ली जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी रिपोर्टिंग बाकायदा दिल्ली दरबार में भी की जा रही है. हालांकि पार्टी ने दिल्ली से रांची पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह रांची में कैंप करेंगे. पार्टी सूत्रों की माने तो विधायकों के रहने के लिए न केवल पूरी व्यवस्था की गई है, बल्कि 2 दिनों तक उनके मनोरंजन के लिए खेलकूद का भी जुगाड़ किया गया. इसके साथ ही मतदान केंद्र तक उन्हें ले जाने के लिए 2 बस की व्यवस्था की गई है. 19 जून को झारखंड विधानसभा तक पहुंचाने के लिए उन बसों को तैयार किया जा रहा है.

क्या है जीत का आंकड़ा
झारखंड में हो रहे राज्यसभा चुनाव की जीत के आंकड़ों की गणना करें तो 27 विधायकों की जरूरत है. बीजेपी के पास अपने 26 मत हैं साथ ही आजसू पार्टी के 2 विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं निर्दलीय सरयू राय ने भी दीपक प्रकाश के नाम पर मुहर लगाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.