रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किसानों की ऋण माफी की घोषणा को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक तरफ किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार से जो सहायता मिलती थी, उसी तरह राज्य में चल रही स्कीम को मौजूदा सरकार ने समाप्त कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ किसानों की ऋण माफी के नाम पर उन्हें लॉलीपॉप दिखा रही है.
ये भी पढ़ें- पुल पर खून से लिख डाला PUBG, बिखरे हैं खून के छींटे
सीएम ने किया था दावा, सरकार जल्द लेगी निर्णय
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार की देर शाम पत्रकारों से कहा था कि राज्य के किसानों की कर्ज माफी पर जल्द निर्णय ली जाएगी. इस बाबत कृषि विभाग से नियमावली तैयार की जा रही है. विभागीय सूत्रों की माने तो लगभग दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किसानों के ऋण माफी के लिए किया गया है. बड़ी संख्या में किसान बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण डिफॉल्टर होते जा रहे हैं. ऐसे में किसानों की ऋणमाफी को लेकर सरकार जल्द कदम उठाने के मूड में है.