ETV Bharat / city

किसानों की ऋण माफी की घोषणा पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, कहा- पहले काम करके तो दिखाए

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर किसानों की ऋण माफी की घोषणा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि किसानों की ऋण माफी के नाम पर उन्हें लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है.

BJP statement on Hemant government on loan waiver of farmers, news of Hemant government, news of jharkhand BJP, किसानों की ऋण माफी पर बीजेपी का हेमंत सरकार पर बयान, हेमंत सरकार की खबरें, झारखंड बीजेपी की खबरें
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:17 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किसानों की ऋण माफी की घोषणा को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक तरफ किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार से जो सहायता मिलती थी, उसी तरह राज्य में चल रही स्कीम को मौजूदा सरकार ने समाप्त कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ किसानों की ऋण माफी के नाम पर उन्हें लॉलीपॉप दिखा रही है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
पहले करें काम, फिर करें घोषणाबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार को इस तरह कि कोई भी बात कहने से पहले काम करके दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले और चुनाव के बाद भी कई तरह की घोषणाएं की गई मगर एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा चाहे सवाल बेरोजगारों के भत्ते का हो, या आदिवासी और किसानों से जुड़े मामले हो, सभी मुद्दों को लेकर राज्य सरकार विफल साबित हुई है. ऐसे में अगर किसी तरह की घोषणा होती है तो उससे पहले राज्य सरकार को काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पुल पर खून से लिख डाला PUBG, बिखरे हैं खून के छींटे

सीएम ने किया था दावा, सरकार जल्द लेगी निर्णय
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार की देर शाम पत्रकारों से कहा था कि राज्य के किसानों की कर्ज माफी पर जल्द निर्णय ली जाएगी. इस बाबत कृषि विभाग से नियमावली तैयार की जा रही है. विभागीय सूत्रों की माने तो लगभग दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किसानों के ऋण माफी के लिए किया गया है. बड़ी संख्या में किसान बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण डिफॉल्टर होते जा रहे हैं. ऐसे में किसानों की ऋणमाफी को लेकर सरकार जल्द कदम उठाने के मूड में है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किसानों की ऋण माफी की घोषणा को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक तरफ किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार से जो सहायता मिलती थी, उसी तरह राज्य में चल रही स्कीम को मौजूदा सरकार ने समाप्त कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ किसानों की ऋण माफी के नाम पर उन्हें लॉलीपॉप दिखा रही है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
पहले करें काम, फिर करें घोषणाबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार को इस तरह कि कोई भी बात कहने से पहले काम करके दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले और चुनाव के बाद भी कई तरह की घोषणाएं की गई मगर एक भी वादा पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा चाहे सवाल बेरोजगारों के भत्ते का हो, या आदिवासी और किसानों से जुड़े मामले हो, सभी मुद्दों को लेकर राज्य सरकार विफल साबित हुई है. ऐसे में अगर किसी तरह की घोषणा होती है तो उससे पहले राज्य सरकार को काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- पुल पर खून से लिख डाला PUBG, बिखरे हैं खून के छींटे

सीएम ने किया था दावा, सरकार जल्द लेगी निर्णय
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार की देर शाम पत्रकारों से कहा था कि राज्य के किसानों की कर्ज माफी पर जल्द निर्णय ली जाएगी. इस बाबत कृषि विभाग से नियमावली तैयार की जा रही है. विभागीय सूत्रों की माने तो लगभग दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किसानों के ऋण माफी के लिए किया गया है. बड़ी संख्या में किसान बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण डिफॉल्टर होते जा रहे हैं. ऐसे में किसानों की ऋणमाफी को लेकर सरकार जल्द कदम उठाने के मूड में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.