रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गिलुआ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा भेज दिया है. लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर सीट से चुनाव लड़ थे, जहां जेएमएम के सुखराम उरांव ने उन्हें हराया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी लक्ष्मण गिलुआ को हार मिली थी. दरअसल 2014 में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और पहली बार 5 साल तक बहुमत वाली सरकार चलाने का श्रेय भी लिया. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी नीचे ही रही. वहीं, दूसरी तरफ प्रदर्शन के मामले में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के मंत्री समेत कई विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा. पार्टी के इस प्रदर्शन को लेकर नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष गिलुआ ने अपना इस्तीफा दे दिया है.