ETV Bharat / city

हार के बाद बीजेपी को एक और झटका, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:58 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 2019 में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष गिलुआ ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

Laxman Gilua resigns
लक्ष्मण गिलुआ

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गिलुआ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा भेज दिया है. लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर सीट से चुनाव लड़ थे, जहां जेएमएम के सुखराम उरांव ने उन्हें हराया.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी लक्ष्मण गिलुआ को हार मिली थी. दरअसल 2014 में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और पहली बार 5 साल तक बहुमत वाली सरकार चलाने का श्रेय भी लिया. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी नीचे ही रही. वहीं, दूसरी तरफ प्रदर्शन के मामले में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के मंत्री समेत कई विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा. पार्टी के इस प्रदर्शन को लेकर नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष गिलुआ ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गिलुआ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा भेज दिया है. लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर सीट से चुनाव लड़ थे, जहां जेएमएम के सुखराम उरांव ने उन्हें हराया.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी लक्ष्मण गिलुआ को हार मिली थी. दरअसल 2014 में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और पहली बार 5 साल तक बहुमत वाली सरकार चलाने का श्रेय भी लिया. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी नीचे ही रही. वहीं, दूसरी तरफ प्रदर्शन के मामले में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के मंत्री समेत कई विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा. पार्टी के इस प्रदर्शन को लेकर नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष गिलुआ ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

Intro:रांची.झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार को देखते हुए नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है।



Body:दरअसल 2014 में बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाई और पहली बार 5 साल तक बहुमत वाली सरकार चलाने का श्रेय भी लिया। हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी नीचे ही रही। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन के मामले में मुख्यमंत्री,विधानसभा अध्यक्ष,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के मंत्री समेत कई विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा। पार्टी के इस प्रदर्शन को लेकर नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष गिरवा ने अपना इस्तीफा दे दिया है।


Conclusion:ऐसे में एक तरफ जहां रघुवर दास ने कहा है कि दुष्प्रचार की वजह से बीजेपी की हार हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर हार की जिम्मेदारी ले ली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.