रांची: देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में सुशासन सूचकांक में झारखंड 18वें स्थान पर आया है. इस पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में विकास के काफी काम किए गए हैं. पार्टी के मीडिया सह प्रभारी तारीक इमरान ने कहा कि भले ही झारखंड कंपोजिट सूचकांक मामले में 18वें स्थान पर हो पर ऐसा नहीं है कि राज्य में विकास के काम नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले के अलावा गरीबों के लिए काफी काम किए है जो स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.
झारखंड की डेवलपमेंट रैंकिंग
- कृषि के मामले में बड़े राज्यों में 0.41 लाकर झारखंड 14वें स्थान पर रहा.
- वहीं, कॉमर्स और इंडस्ट्रीज रैंकिंग में झारखंड पहले स्थान पर है.
- जबकि ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट रैंकिंग में झारखंड का स्थान 18वें स्थान पर है.
- वहीं, पब्लिक हेल्थ रैंकिंग में 12वें स्थान पर है.
- पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर रैंकिंग में 16 वें और इकोनामिक गवर्नेंस रैंकिंग में 17वें स्थान पर है.
- सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट राइटिंग में झारखंड 13वें स्थान पर है.
- जबकि ओवरऑल अगर बात करें तो झारखंड 4.23 अंक के साथ अट्ठारहवें स्थान पर है.
ये भी देखें- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे देशभर के नेता, होटलों में किया गया रहने का इंतजाम
झारखंड को बड़े राज्यों की श्रेणी में रखा गया था, उस श्रेणी में कुल 18 राज्य शामिल किए गए थे. उसके अलावा उत्तर पूर्व और पहाड़ी राज्यों को रखा गया था. उनमें 11 राज्य शामिल किए गए थे. जबकि सात केंद्र शासित प्रदेशों की की भी रैंकिंग की गई थी.