रांची: प्रदेश के रामगढ़ जिले में हुई कथित भूख से मौत के लिए बीजेपी ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा मौजूदा सरकार को गरीबों और मजदूरों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार में कोई विशेष तत्परता नहीं दिखाई, जिसके कारण राज्य में गरीब भूख से मरने को विवश हो रहे हैं.
मोदी आहार भी नहीं बांटने दिया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने निर्देश जारी करते हुए सभी प्रदेशों को लॉकडाउन के दौरान जन वितरण प्रणाली गरीबों और जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराना अनिवार्य किया है. बावजूद इसके रामगढ़ जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा बांटा जा रहा मोदी आहार रामगढ़ में वितरण से जिला प्रशासन ने रोक दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान गरीबों मजदूरों को भोजन और राशन उपलब्ध करवा रहे थे, लेकिन रामगढ़ जिला प्रशासन ने इस वितरण को रोक दिया.
ये भी पढे़ं: कोरोना वायरस की उत्पत्ति का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषण
कांग्रेस को गरीबों की चिंता नहीं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी गरीबों की चिंता नहीं. कांग्रेस कोटे से मंत्री सिर्फ अपने क्षेत्र विशेष और समुदाय विशेष को राहत पहुंचाने में लगे हैं. इसके लिए उन्होंने सारे नियम ताक पर रख दिए. उन्होंने कहा कि रामगढ़ से हुई इस घटना के बाद मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बदलकर दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के संग्रामपुर निवासी उपासी देवी की कथित तौर पर शनिवार को भूख से मौत हो गई है. इससे पहले बोकारो जिले में भी दो लोगों की कथित तौर पर भूख से मौत हो गई थी.