ETV Bharat / city

चाईबासा नरसंहार के खिलाफ संसद परिसर में भाजपा सांसदों का प्रदर्शन

चाईबासा नरसंहार के विरोध में बुधवार को भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने भी हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस-झामुमो सरकार के खिलाफ नारे लगाए और दोषियों को सजा देने की मांग की.

भाजपा सांसदों का प्रदर्शन
भाजपा सांसदों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली/रांचीः पश्चिम सिंहभूम जिले में 7 लोगों की हत्या की गूंज बुधवार को संसद तक पहुंच गई. झारखंड और पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सांसदों ने प्रदेश की कांग्रेस-झामुमो सरकार के खिलाफ नारे लगाए और दोषियों को सजा देने की मांग की. प्रदर्शन में संजय सेठ, निशिकांत दुबे, जयंत सिन्हा, विष्णु दयाल राम, अन्नपूर्णा देवी और सुनील कुमार सिंह सहित कई सांसद शामिल हुए.

भाजपा सांसदों का प्रदर्शन

भाजपा सांसदों ने हाथ में नारे लिखे तख्तियां ले रखी थी. भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने पूछा कि आदिवासियों की हत्या पर राहुल क्यों चुप हैं. उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो लोग खुद को आदिवासियों का हितैषी बता रहे थे, उनकी सरकार बनने के बाद आदिवासियों की हत्या की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पीएम ने राम मंदिर ट्रस्ट का किया एलान, ओवैसी बोले- डर गई भाजपा

क्या है पूरा मामला
पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुगुलीकेरा गांव में बीते 19 जनवरी को 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस नक्सल प्रभावित इलाके में पत्थलगड़ी समर्थकों ने एक बैठक की थी. इसके बाद गांव के उपमुखिया जेम्स बुढ सहित कुल 7 लोगों को पत्थलगड़ी समर्थकों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसके बाद सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने जंगल से शवों को बरामद किया था. इस घटना के बाद हेमंत सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पत्थलगड़ी समर्थकों पर पूर्व में दर्ज मामलों को वापस लेने का ऐलान किया था. इसके कुछ दिन बाद ही 7 लोगों की हत्या से सरकार के फैसले पर सवाल उठने लगे.

नई दिल्ली/रांचीः पश्चिम सिंहभूम जिले में 7 लोगों की हत्या की गूंज बुधवार को संसद तक पहुंच गई. झारखंड और पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सांसदों ने प्रदेश की कांग्रेस-झामुमो सरकार के खिलाफ नारे लगाए और दोषियों को सजा देने की मांग की. प्रदर्शन में संजय सेठ, निशिकांत दुबे, जयंत सिन्हा, विष्णु दयाल राम, अन्नपूर्णा देवी और सुनील कुमार सिंह सहित कई सांसद शामिल हुए.

भाजपा सांसदों का प्रदर्शन

भाजपा सांसदों ने हाथ में नारे लिखे तख्तियां ले रखी थी. भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने पूछा कि आदिवासियों की हत्या पर राहुल क्यों चुप हैं. उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो लोग खुद को आदिवासियों का हितैषी बता रहे थे, उनकी सरकार बनने के बाद आदिवासियों की हत्या की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पीएम ने राम मंदिर ट्रस्ट का किया एलान, ओवैसी बोले- डर गई भाजपा

क्या है पूरा मामला
पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुगुलीकेरा गांव में बीते 19 जनवरी को 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस नक्सल प्रभावित इलाके में पत्थलगड़ी समर्थकों ने एक बैठक की थी. इसके बाद गांव के उपमुखिया जेम्स बुढ सहित कुल 7 लोगों को पत्थलगड़ी समर्थकों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसके बाद सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने जंगल से शवों को बरामद किया था. इस घटना के बाद हेमंत सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पत्थलगड़ी समर्थकों पर पूर्व में दर्ज मामलों को वापस लेने का ऐलान किया था. इसके कुछ दिन बाद ही 7 लोगों की हत्या से सरकार के फैसले पर सवाल उठने लगे.

Intro:Body:

bjp mp protests in parliament against chaibasa Massacre



चाईबासा नरसंहार, chaibasa Massacre, protests in parliament, chaibasa Massacre, bjp mp of jharkhand, झारखंड के सांसद, भाजपा सांसदों का प्रदर्शन, चाईबासा नरसंहार का विरोध, संसद में प्रदर्शन, बुरुगुलीकेरा, पत्थलगड़ी, 



चाईबासा नरसंहार के खिलाफ संसद परिसर में भाजपा सांसदों का प्रदर्शन



चाईबासा नरसंहार के विरोध में बुधवार को भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने भी हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेस-झामुमो सरकार के खिलाफ नारे लगाए और दोषियों को सजा देने की मांग की.



नई दिल्ली/रांचीः पश्चिम सिंहभूम जिले में 7 लोगों की हत्या की गूंज बुधवार को संसद तक पहुंच गई. झारखंड और पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा सांसदों ने प्रदेश की कांग्रेस-झामुमो सरकार के खिलाफ नारे लगाए और दोषियों को सजा देने की मांग की. प्रदर्शन में संजय सेठ, निशिकांत दुबे, जयंत सिन्हा, विष्णु दयाल राम, अन्नपूर्णा देवी और सुनील कुमार सिंह सहित कई सांसद शामिल हुए.



भाजपा सांसदों ने हाथ में नारे लिखे तख्तियां ले रखी थी. भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी भी की. उन्होंने पूछा कि आदिवासियों की हत्या पर राहुल क्यों चुप हैं. उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो लोग खुद को आदिवासियों का हितैषी बता रहे थे, उनकी सरकार बनने के बाद आदिवासियों की हत्या की जा रही है. 



ये भी पढ़ें-



क्या है पूरा मामला

पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुगुलीकेरा गांव में बीते 19 जनवरी को 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस नक्सल प्रभावित इलाके में पत्थलगड़ी समर्थकों ने एक बैठक की थी. इसके बाद गांव के उपमुखिया जेम्स बुढ सहित कुल 7 लोगों को पत्थलगड़ी समर्थकों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसके बाद सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने जंगल से शवों को बरामद किया था. इस घटना के बाद हेमंत सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पत्थलगड़ी समर्थकों पर पूर्व में दर्ज मामलों को वापस लेने का ऐलान किया था. इसके कुछ दिन बाद ही 7 लोगों की हत्या से सरकार के फैसले पर सवाल उठने लगे.

 





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.