रांची: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची महानगर भाजपा की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा आज मानवता की सबसे बड़ी सेवा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचेगा तो दुनिया भी बचेगी और हम सब बचेंगे.
ये भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद की क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिगड़ी तबीयत, रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती
विकास की अंधी दौड़ में विश्व समुदाय ने पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचाई है. भारत ने भी अपनी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को अनदेखा किया, जिसके कारण उसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ने वृक्षों, नदियों, पहाड़ों में भी देवता का निवास बताया. सकारात्मक ऊर्जा का संचार ही देवत्व है. कोरोना काल ने एहसास करा दिया कि ऑक्सीजन की क्या महत्ता है. इस अवसर पर दीपक प्रकाश ने सड़कों पर साइकिल चलाकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया.
जीवन बचाने से बड़ा कोई यज्ञ नहीं
संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय चिंतन और जीवन पद्धति ने पर्यावरण की महत्ता को आदिकाल से बताया है लेकिन गुलामी के कालखंडों ने हमारी जीवन पद्धति को प्रभावित किया है. आजाद भारत में भी विकास की अवधारणाएं पाश्चात्य जगत के मॉडल से प्रभावित हुईं, जिसके दुष्परिणाम सामने हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने हमारी प्राकृतिक जैव संपदा के महत्व का एहसास करा दिया है. चाहें वह तुलसी का काढ़ा हो या गिलोय, हल्दी सभी के गुण से नई पीढ़ी का परिचय हुआ. योग प्राणायाम की महत्ता समझ में आई. उन्होंने रक्तदान में शामिल कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी के जीवन बचाने से बड़ा कोई यज्ञ नहीं है.