रांचीः राज्य सरकार के खिलाफ शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था, सरकार की गलत नियोजन नीति, मंद पड़े विकास कार्य, पुलिस प्रताड़ना सहित कई मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- जानिए किस बात के लिए जेएमएम ने दिया बाबूलाल मरांडी को खुला चैलेंज
झारखंड बीजेपी ने हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार से राज्यभर में पार्टी आंदोलन करेगी.
उन्होंने सरकार की नियोजन नीति की आलोचना करते हुए कहा कि इस नियोजन नीति से यहां के छात्रों को कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं को अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किए वायदों को याद करने की सलाह देते हुए कहा कि क्या ऐसा ही नियोजन नीति बनाने का वादा करके जनता का विश्वास आपने जीता था. दीपक प्रकाश ने सरकार के विकास कार्य और गिरती कानून-व्यवस्था की आलोचना करते हुए कहा कि 19 महीने की इस सरकार में विकास कार्य में शून्यता आ गई है. ऐसी गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता संघर्ष करते रहेंगे और इस दरम्यान जितनी फर्जी केस दर्ज करनी हो सरकार करती रहे भाजपा कार्यकर्ता डरनेवाले नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी करेगी आंदोलन, जानिए क्या है पूरा मामला
मानव श्रृंखला में पार्टी के सभी नेता होंगे शामिल
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मानव श्रृंखला बनाकर गिरती कानून व्यवस्था, गलत नियोजन नीति और भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ओर से की जा रही दमनात्मक कार्रवाई का विरोध करने भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. मुख्य कार्यक्रम मोरहाबादी में होगा जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल होने को कहा गया है.