रांची: झारखंड प्रदेश बीजेपी नेता प्रतिपक्ष की चुनाव के लिए 24 फरवरी को विधायक दल की बैठक करेगी. जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह शामिल होंगे. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर विचार करते हुए राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के नाम की घोषणा करेंगे.
राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह होंगे शामिल
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा ने विधायक दल की बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी सोमवार को विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और नेता प्रतिपक्ष के नामों पर विचार करते हुए निर्णय लेंगे.
ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी हुए एक्सपोज, बॉरो प्लेयर के सहारे सदन में है बीजेपी: सत्ता पक्ष
बाबूलाल मरांडी को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है
बता दें कि राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बाबूलाल मरांडी को बीजेपी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है और वह नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि विधायक दल की बैठक के बाद राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर सकते हैं.