रांची: भाजपा नेता रविंद्र राय ने रांची के अरगोड़ा थाने में एक यूट्यूब चैनल के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. पूर्व सांसद और बीजेपी नेता रविंद्र राय का आरोप है कि यूट्यूब चैनल ने उनके खिलाफ अभद्र गाली गलौज और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर एक वीडियो बनाया है. वीडियो उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया है.
रांची के अरगोड़ा थाने में दिए गए आवेदन में पूर्व सांसद रविंद्र राय ने यह लिखा है कि 30 जनवरी को पार्टी के कार्यक्रम में रांची से राजगंज और धनबाद जाने के दौरान बोकारो के पास अज्ञात उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी रोककर हमला किया था. जिसके बाद इन्होंने झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना से मीडिया को रूबरू कराया था. पूर्व सांसद का आरोप है कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है जिसमें इनके कही गई बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. इस वीडियो में उन्हें मां बहन की गाली दी गई है और उन्हें अपमानित करने के लिए ही वीडियो बनाया गया है. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी खिलाफ अपमानजनक और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोडरमा के पूर्व सांसद रविंद्र राय पर हमला, तोड़े गए गाड़ी के शीशे, एफआईआर दर्ज
पूरे मामले को लेकर पूर्व सांसद के द्वारा यूट्यूब चैनल के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई है. पूर्व सांसद के अनुसार वीडियो को देखने पर स्पष्ट तौर पर यह प्रतीत होता है कि इस वीडियो से उनके सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा का हनन किया गया है. इसलिए यह जरूरी है कि इस मामले में पुलिस के द्वारा उचित करवाई कर दोषियों को सजा दियाए.