रांची: झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरजेडी के अस्तित्व पर खतरा बताते हुए कहा है कि जिस तरह से झारखंड में आरजेडी बिखर गया है. बिहार में भी उसी ओर राजद अग्रसर है.
बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने झारखंड दौरे पर थे. बुधवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि जो भी परिवारवाद पर आधारित राजनीतिक दल हैं, उनका अस्तित्व खतरे में है. जिस तरह से झारखंड में राजद बिखर गई है. उसी तरह अन्य परिवारवाद पर आधारित राजनीतिक दल का हश्र भी भविष्य में यही होगा. उन्होंने राजद को लेकर कहा है कि एक महीने के सदन की कार्रवाई में एक दिन नेता प्रतिपक्ष पहुंचते हैं और बजट के दौरान कुछ भी नहीं कहते हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 65 पार का लक्ष्य कोई कठिन कार्य नहीं, विपक्षी गठबंधन में जेल या बेल वाली हैं पार्टियां: नंदकिशोर यादव
ऐसे में यह साफ हो गया है कि झारखंड की तरह बिहार में भी आरजेडी का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि आरजेडी कई बार सदस्यता अभियान के शुरुआत की घोषणा करती है लेकिन कोई सदस्यता ग्रहण करने नहीं आता है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि आरजेडी का बिहार में बिखराव का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है और परिवारवाद वाली सभी राजनीतिक दलों का भविष्य में यही हाल होगा.