ETV Bharat / city

एयरपोर्ट पर रोके गए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे रांची - Rupesh Pandey murder case

भाजपा नेता कपिल मिश्रा को हजारीबाग जिला प्रशासन के अनुरोध पर रांची एयरपोर्ट पर ही रोका गया था. बुधवार की सुबह आठ बजे कपिल मिश्रा दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. फ्लाइट से उतरने के बाद ही उन्हें ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों की टीम ने एयरपोर्ट लॉज में ही रोक दिया.

Kapil Mishra, BJP leader
कपिल मिश्रा, बीजेपी नेता
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Feb 16, 2022, 11:00 PM IST

रांची: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड के बरही में मॉब लिंचिंग के शिकार युवक रुपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जैसे ही कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से बाहर निकले पुलिस की टीम ने उन्हें वहीं रोक दिया. बता दें कि रूपेश पांडेय हत्याकांड के बाद झारखंड के 4 शहरों में तनाव व्याप्त है. जिसे देखते हुए ही कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोका गया है.


ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांडः परिजनों से मिले झारखंड सरकार के तीन मंत्री, कहा- राजनीति ना हो पीड़ितों को न्याय मिले

क्या है पूरा मामला: दरअसल कपिल मिश्रा को झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाना था. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, हजारीबाग जिला प्रशासन ने कपिल मिश्रा के आने पर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा जताया था. जिसके बाद रांची जिला प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया. पांच घंटे से अधिक रोके जाने के बाद कपिल मिश्रा वापस लौट गए. इस दौरान रांची सांसद संजय सेठ उनसे मिलने एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर शीशे के गेट के आरपार दोनों की एक दूसरे से बात हुई.

Kapil Mishra's tweet
कपिल मिश्रा का ट्वीट

वीडियो कॉल के जरिये की बात: पुलिस की टीम के द्वारा एयरपोर्ट पर रोके जाने की वजह से कपिल मिश्रा ने वीडियो कॉल के जरिए ही रूपेश के परिजनों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने परिजनों को यह आश्वासन दिया कि हर हाल में रूपेश पांडे के कातिलों को सजा मिलेगी.

झारखंड के तीन मंत्रियों ने की थी मुलाकात

इससे पहले हजारीबाग के बरही में मारे गए रूपेश के परिजनों से झारखंड सरकार के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर ने बरही में मुलाकात की थी और उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी व्यक्ति घटना के पीछे है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुलाकात करने के बाद उन्होंने बताया था कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि अगर पीड़ित परिवार चाहे तो रांची आकर मुलाकात भी कर सकते हैं. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस घटना को दुखद बताते हुए इस पर राजनीति नहीं करने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के बरही में धारा 144 लागू, शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

बरही में लागू है धारा 144

रूपेश हत्याकांड के बाद बरही में धारा 144 लागू किया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर आपसी सौहार्द और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगी. बरही अनुमंडल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रैप और जैप के 6 अतिरिक्त कंपनी के तहत 600 बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक

क्या है पूरा मामला: बता दें कि सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दो गुटों के बीच झड़प में रूपेश नामक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है. दो गुट आपस में पिछले कई दिनो से आमने-सामने हैं. पूरे क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और शांति की अपील भी की जा रही है.

रांची: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. कपिल मिश्रा दिल्ली से झारखंड के बरही में मॉब लिंचिंग के शिकार युवक रुपेश पांडेय के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जैसे ही कपिल मिश्रा रांची एयरपोर्ट से बाहर निकले पुलिस की टीम ने उन्हें वहीं रोक दिया. बता दें कि रूपेश पांडेय हत्याकांड के बाद झारखंड के 4 शहरों में तनाव व्याप्त है. जिसे देखते हुए ही कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही रोका गया है.


ये भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांडः परिजनों से मिले झारखंड सरकार के तीन मंत्री, कहा- राजनीति ना हो पीड़ितों को न्याय मिले

क्या है पूरा मामला: दरअसल कपिल मिश्रा को झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही में रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाना था. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, हजारीबाग जिला प्रशासन ने कपिल मिश्रा के आने पर सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का अंदेशा जताया था. जिसके बाद रांची जिला प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया. पांच घंटे से अधिक रोके जाने के बाद कपिल मिश्रा वापस लौट गए. इस दौरान रांची सांसद संजय सेठ उनसे मिलने एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर शीशे के गेट के आरपार दोनों की एक दूसरे से बात हुई.

Kapil Mishra's tweet
कपिल मिश्रा का ट्वीट

वीडियो कॉल के जरिये की बात: पुलिस की टीम के द्वारा एयरपोर्ट पर रोके जाने की वजह से कपिल मिश्रा ने वीडियो कॉल के जरिए ही रूपेश के परिजनों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने परिजनों को यह आश्वासन दिया कि हर हाल में रूपेश पांडे के कातिलों को सजा मिलेगी.

झारखंड के तीन मंत्रियों ने की थी मुलाकात

इससे पहले हजारीबाग के बरही में मारे गए रूपेश के परिजनों से झारखंड सरकार के तीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर ने बरही में मुलाकात की थी और उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी व्यक्ति घटना के पीछे है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुलाकात करने के बाद उन्होंने बताया था कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि अगर पीड़ित परिवार चाहे तो रांची आकर मुलाकात भी कर सकते हैं. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस घटना को दुखद बताते हुए इस पर राजनीति नहीं करने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग के बरही में धारा 144 लागू, शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

बरही में लागू है धारा 144

रूपेश हत्याकांड के बाद बरही में धारा 144 लागू किया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर आपसी सौहार्द और शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो जिला प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगी. बरही अनुमंडल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रैप और जैप के 6 अतिरिक्त कंपनी के तहत 600 बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक

क्या है पूरा मामला: बता दें कि सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दो गुटों के बीच झड़प में रूपेश नामक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है. दो गुट आपस में पिछले कई दिनो से आमने-सामने हैं. पूरे क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और शांति की अपील भी की जा रही है.

Last Updated : Feb 16, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.