रांचीः गैरमजरूआ आम जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले को लेकर डीसी कार्यालय में शिकायत किए जाने के बाद बीजेपी नेता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शिकायतकर्ता सरजू महतो और अनुराग कुमार ने उनपर गलत आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन को लेकर सरजू महतो और अनुराग कुमार ने शिकायत की है. वह उनकी रैयती जमीन है.
ये भी पढ़ें-रांची: ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने दिया निर्देश, इच्छुक मजदूरों को सरकारी योजनाओं में दिलाएं रोजगार
बीजेपी नेता अभिषेक कुमार ने कहा कि अगर यह गैरमजरूआ आम जमीन है और जबरन अतिक्रमण किया गया है तो पहले यह सिद्ध करना चाहिए और इसके लिए अभिषेक न्यायालय की शरण में भी जाने को तैयार हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि उनपर गलत आरोप लगाने को लेकर वो मानहानि का केस भी दर्ज कर सकते हैं.
शिकायतकर्ता सरजू महतो और अनुराग कुमार का कहना है कि वर्षों से गैरमजरूआ आम जमीन पर लोगों को आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ा गया था लेकिन बीजेपी नेता अभिषेक कुमार ने जबरन इस जमीन पर कब्जा कर लिया. इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त स्थानीय प्रशासन और अंचलाधिकारी को भी आवेदन दिया गया है. लेकिन इस दिशा में प्रशासन की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.