रांचीः भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड संगठन प्रभारी सांसद दिलीप सैकिया आगामी 8 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रवास पर रांची आएंगे. प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिलीप सैकिया 8 मार्च की सुबह सेवा विमान से रांची आएंगे और जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिये रामगढ़ जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः BJP नेता रविंद्र राय ने अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, जानें आखिर क्या है मामला
8 मार्च को ही दिलीप सैकिया दोपहर में रांची जिला ग्रामीण अंतर्गत ओरमांझी मंडल की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. 9 मार्च को प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी शिरकत करेंगे. इस मौके पर संगठन की मजबूती, आगामी रणनीति समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
दौरा होगा अहमः बीजेपी प्रदेश संगठन प्रभारी दिलीप सैकिया का यह दौरा काफी अहम होगा. प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में संगठन के कामकाज और पिछले बैठक में दिये गये होमवर्क पर चर्चा होगी. इसके अलावे संगठन को धारदार बनाने के लिए बैठक में आगे की कार्य योजना बनाई जायेगी. प्रदेश पदाधिकारियों की होनेवाली बैठक में राज्य की ताजा राजनीतिक हालात और मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
राज्य में जारी भाषाई विवाद, स्थानीय नीति, पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दों पर झारखंड बीजेपी अपनी रणनीति तय करेगी. सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदरुनी कलह पर भी पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा होगी. संगठन के अंदर चल रहे कामकाज का भी फीडबैक प्रभारी दिलीप सैकिया लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में चल रहे नेताओं के जिला प्रवास और कार्यशाला की उपलब्धि पर बैठक में चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में हेमंत सरकार को घेरने के मुद्दे पर बीजेपी द्वारा रणनीति बनाये जाने की संभावना है.