ETV Bharat / city

भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दौरा, रांची में कई कार्यक्रमों में कर रहे शिरकत - रांची न्यूज

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्य के दौरे पर हैं(BJP Jharkhand in charge Laxmikant Bajpai visit). प्रभारी बनने के बाद वो पहली बार झारखंड के दौरे पर आए हैं. इस दौरान वो लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें दिशा निर्देश दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:15 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 5दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं(BJP Jharkhand in charge Laxmikant Bajpai visit). गुरुवार को वो रांची पहुंचे. आज रांची में वो कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. साथ ही नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. 24 सितंबर की शाम वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः 1932 के नाम पर छल कर रहे हेमंत सोरेन, हर बार लांघ रहे भाषा की मर्यादा

भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्य के दौरे पर हैं. देवघर से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए वो रांची पहुंच चुके हैं(Laxmikant Bajpai in ranchi). आज उन्होंने धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा की. उसके बाद जगन्नाथपुर बस्ती में ही बूथ अध्यक्ष अनमोल मुंडा के घर में नाश्ता किया. जिसके बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में वो शामिल हुए हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया, ढोल नगाड़े के बीच फूलों की बारिश कर कार्यकर्ताओं ने अपने नये प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया.

आपको बता दें कि दोपहर में प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजेपेयी दोपहर दो बजे रांची महानगर कार्यालय पहुंचेंगे. जहां वो लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

बता दें कि झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी गुरुवार को बोकारो पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-4 में भव्य स्वागत किया. यहां प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने को लेकर उन्होंने कई टिप्स दिए. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लक्ष्य निर्धारित कर झारखंड के 14 सीटो पर अपनी जीत कैसे मिले. इसको लेकर रणनीति तैयार की गई.

झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. 20 सितंबर को दौरे के पहले दिन वो सीधे देवघर पहुंचे और बाबा के चरणों में माथा टेका. उसके बाद वहां से वो बुधवार को दुमका पहुंचे, जहां बासुकीनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. वहां से वो धनबाद के लिए रवाना हुए. गुरुवार को बोकारो होते हुए रांची पहुंचे.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपने झारखंड मिशन पर लग गए (Laxmikant Bajpai visits Jharkhand) हैं. मंगलवार को प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आए. आमतौर पर नेता पहले रांची आते हैं, फिर वहां से कहीं दूसरी जगह जाते हैं. लेकिन लक्ष्मीकांत वाजपेयी सीधे सारठ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यह यहां के नेताओं के लिए एक संकेत है.


रांचीः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी 5दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं(BJP Jharkhand in charge Laxmikant Bajpai visit). गुरुवार को वो रांची पहुंचे. आज रांची में वो कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. साथ ही नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. 24 सितंबर की शाम वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः 1932 के नाम पर छल कर रहे हेमंत सोरेन, हर बार लांघ रहे भाषा की मर्यादा

भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्य के दौरे पर हैं. देवघर से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए वो रांची पहुंच चुके हैं(Laxmikant Bajpai in ranchi). आज उन्होंने धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा की. उसके बाद जगन्नाथपुर बस्ती में ही बूथ अध्यक्ष अनमोल मुंडा के घर में नाश्ता किया. जिसके बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में वो शामिल हुए हैं. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया, ढोल नगाड़े के बीच फूलों की बारिश कर कार्यकर्ताओं ने अपने नये प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया.

आपको बता दें कि दोपहर में प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजेपेयी दोपहर दो बजे रांची महानगर कार्यालय पहुंचेंगे. जहां वो लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

बता दें कि झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी गुरुवार को बोकारो पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-4 में भव्य स्वागत किया. यहां प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने को लेकर उन्होंने कई टिप्स दिए. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लक्ष्य निर्धारित कर झारखंड के 14 सीटो पर अपनी जीत कैसे मिले. इसको लेकर रणनीति तैयार की गई.

झारखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. 20 सितंबर को दौरे के पहले दिन वो सीधे देवघर पहुंचे और बाबा के चरणों में माथा टेका. उसके बाद वहां से वो बुधवार को दुमका पहुंचे, जहां बासुकीनाथ धाम में भगवान शिव की पूजा अर्चना की. वहां से वो धनबाद के लिए रवाना हुए. गुरुवार को बोकारो होते हुए रांची पहुंचे.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपने झारखंड मिशन पर लग गए (Laxmikant Bajpai visits Jharkhand) हैं. मंगलवार को प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आए. आमतौर पर नेता पहले रांची आते हैं, फिर वहां से कहीं दूसरी जगह जाते हैं. लेकिन लक्ष्मीकांत वाजपेयी सीधे सारठ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यह यहां के नेताओं के लिए एक संकेत है.


Last Updated : Sep 23, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.