ETV Bharat / city

बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन, बीडीओ के तबादले पर जताया आपत्ति

झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल मिले हैं और बीडीओ के तबादले पर आपत्ति जतायी है. बीजेपी ने कहा है कि बड़ी संख्या में बीडीओ का तबादला कर चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है.

Jharkhand State Election Commission
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 3:44 PM IST

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं लड़े जा रहे है. लेकिन राजनीति पार्टियों के भीतर चुनाव को लेकर बेचैनी है. यही वजह है कि शनिवार को जेएमएम, कांग्रेस और राजद के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर केंद्रीय मंत्रियों के झारखंड दौरे पर रोक लगाने की मांग की. अब रविवार को बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद को ज्ञापन सौंपा हैं और हाल के दिनों में 32 बीडीओ के तबादले पर आपत्ति जतायी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला JMM, कांग्रेस और राजद का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की मांग

बीजेपी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 32 बीडीओ का तबादला किया गया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग से आग्रह किया है कि बीडीओ के तबादला आदेश को वापस लेने की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बाल मुकुंद सहाय ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर एक दो तबादले किये जाते हैं. लेकिन बड़ी संख्या में प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे साफ है कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए तबादला किया गया है.

देखें पूरी खबर

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि 32 बीडीओ के तबादला की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति से जारी की गई है. इस स्थिति में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि कोई भी केंद्रीय मंत्री सरकारी दौरे पर झारखंड आ सकते हैं. विभागीय बैठक कर सकते हैं. यह यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जायेगा.

रांचीः झारखंड में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं लड़े जा रहे है. लेकिन राजनीति पार्टियों के भीतर चुनाव को लेकर बेचैनी है. यही वजह है कि शनिवार को जेएमएम, कांग्रेस और राजद के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर केंद्रीय मंत्रियों के झारखंड दौरे पर रोक लगाने की मांग की. अब रविवार को बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद को ज्ञापन सौंपा हैं और हाल के दिनों में 32 बीडीओ के तबादले पर आपत्ति जतायी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिला JMM, कांग्रेस और राजद का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल, केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर रोक लगाने की मांग

बीजेपी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 32 बीडीओ का तबादला किया गया, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग से आग्रह किया है कि बीडीओ के तबादला आदेश को वापस लेने की मांग की है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बाल मुकुंद सहाय ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर एक दो तबादले किये जाते हैं. लेकिन बड़ी संख्या में प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इससे साफ है कि पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए तबादला किया गया है.

देखें पूरी खबर

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि 32 बीडीओ के तबादला की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति से जारी की गई है. इस स्थिति में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि कोई भी केंद्रीय मंत्री सरकारी दौरे पर झारखंड आ सकते हैं. विभागीय बैठक कर सकते हैं. यह यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.