ETV Bharat / city

भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- अधिकारियों से उपचुनाव प्रभावित कराना चाहती है हेमंत सरकार

भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि झारखंड सरकार की ओर से बेरमो उपचुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है.

BJP complained to Election Commission about Hemant government
चुनाव आयोग
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:08 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उपचुनाव प्रभावित करने की मंशा को लेकर राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ शिकायत की है. राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरालाल मंडल को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है.

इस ज्ञापन में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा को चुनाव कार्य से दूर करने और स्थांतरण करने की मांग की है. एक प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को भी भेजा गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री नवीन जयसवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, विधि विभाग के सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे.

इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि सतीश चंद्र झा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बोकारो के पद पर पदस्थापित थे लेकिन चुनाव के ठीक 1 महीने पहले पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बोकारो के पद से स्थानांतरित करते हुए बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करना निश्चित रूप से कहीं ना कहीं झारखंड सरकार ने किया. यह पदस्थापना शंका उत्पन्न करता है. इसके साथ ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न भी उत्पन्न करता है.

ये भी पढ़े- दलित बुजुर्ग को मूत्र पीने पर किया मजबूर, विरोध पर पीटा

बेरमो विधानसभा बोकारो जिला के अंतर्गत आता है और एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी का स्थानांतरण एक ही जिले में दो अलग-अलग पद पर होता है. वह भी चुनाव घोषणा के ठीक एक माह पूर्व. यह पूरी तरह से झारखंड सरकार ने बेरमो उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रयास किया गया है. उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए सतीश चंद्र झा को तत्काल चुनाव कार्य से दूर किया जाए ताकि उपचुनाव शांति, भेदभाव रहित, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो.

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने उपचुनाव प्रभावित करने की मंशा को लेकर राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ शिकायत की है. राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरालाल मंडल को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा है.

इस ज्ञापन में बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा को चुनाव कार्य से दूर करने और स्थांतरण करने की मांग की है. एक प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को भी भेजा गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री नवीन जयसवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, विधि विभाग के सुधीर श्रीवास्तव शामिल थे.

इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि सतीश चंद्र झा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बोकारो के पद पर पदस्थापित थे लेकिन चुनाव के ठीक 1 महीने पहले पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बोकारो के पद से स्थानांतरित करते हुए बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित करना निश्चित रूप से कहीं ना कहीं झारखंड सरकार ने किया. यह पदस्थापना शंका उत्पन्न करता है. इसके साथ ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न भी उत्पन्न करता है.

ये भी पढ़े- दलित बुजुर्ग को मूत्र पीने पर किया मजबूर, विरोध पर पीटा

बेरमो विधानसभा बोकारो जिला के अंतर्गत आता है और एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी का स्थानांतरण एक ही जिले में दो अलग-अलग पद पर होता है. वह भी चुनाव घोषणा के ठीक एक माह पूर्व. यह पूरी तरह से झारखंड सरकार ने बेरमो उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रयास किया गया है. उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए सतीश चंद्र झा को तत्काल चुनाव कार्य से दूर किया जाए ताकि उपचुनाव शांति, भेदभाव रहित, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.