रांची: बीजेपी के खिजरी विधानसभा सीट के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक रामकुमार पाहन ने शुक्रवार को दो सेट में नॉमिनेशन फाइल किया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि विकास के कार्यों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें-PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप होटल-फ्लैट में करता है निवेश, नक्सली संगठन के पास हैं 55 AK -47 राइफल
उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले पांच वर्षों में केंद्र की मोदी और राज्य की रघुवर सरकार के नेतृत्व में विकास के काम धरातल पर उतरे हैं उसे वह जनता के बीच लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा है कि जनहित में विकास के काम को और बढ़ाया जाएगा. रामकुमार पाहन ने कहा कि खिजरी की जनता से उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है और उनकी जीत तय है.
उन्होंने कहा कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में 65 हजार वोट से जीत हासिल हुई थी. इस बार उससे भी ज्यादा वोट से जीत कर बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य को पूरा करेंगे.