ETV Bharat / city

बीजेपी ने सूबे में हो रहे सामूहिक दुष्कर्म पर सरकार को घेरा, कांग्रेस ने कहा- पहले अपने गिरेबान में झांकें - झारखंड समाचार

झारखंड बीजेपी ने राज्य में हो रहे दुष्कर्म की वारदातों पर चिंता जाहिर की है साथ ही पार्टी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. मामले पर जवाब देते हुए कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

BJP attacks hemant government
झारखंड बीजेपी
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 3:17 PM IST

रांची: राज्य में गैंगरेप जैसी बढ़ती घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार गठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी का मानना है कि सत्ताधारी दल के लोग गैंगरेप जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं पर मौन धारण कर लेते हैं.

देखें वीडियो
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य में बढ़ते गैंगरेप की घटना को लेकर सीधे तौर पर सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में 1300 से ज्यादा रेप की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन आश्चर्यजनक है कि हर घटना के बाद सरकार के नुमाइंदे मौन धारण कर लेते हैं. जिस तरह से राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. इसकी वजह से लोग डरे सहमे हुए हैं और बहू बेटियां कैसे घर से बाहर निकलेगी यह चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इससे जनता में दहशत का माहौल बनता जा रहा है और आने वाले समय मे यह कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


वहीं, भाजपा के आरोपों पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तो उस समय महिलाएं असहज महसूस करती थी. महिलाएं सड़क पर निकलने में भी डरती थी. कई बड़ी वारदात भी सामने आई, जिसे बयान करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब जिस तरह की बात कर रही है, पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में जब भाजपा की सरकार थी. उस समय विपक्ष में रहते कांग्रेस आवाज उठाती थी तो सरकार मौन धारण कर लेती थी, लेकिन वर्तमान गठबंधन सरकार मौन रहने वाली नहीं है. बल्कि कड़ी कार्रवाई करने वाली है.

रांची: राज्य में गैंगरेप जैसी बढ़ती घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार गठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी का मानना है कि सत्ताधारी दल के लोग गैंगरेप जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं पर मौन धारण कर लेते हैं.

देखें वीडियो
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य में बढ़ते गैंगरेप की घटना को लेकर सीधे तौर पर सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में 1300 से ज्यादा रेप की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन आश्चर्यजनक है कि हर घटना के बाद सरकार के नुमाइंदे मौन धारण कर लेते हैं. जिस तरह से राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. इसकी वजह से लोग डरे सहमे हुए हैं और बहू बेटियां कैसे घर से बाहर निकलेगी यह चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इससे जनता में दहशत का माहौल बनता जा रहा है और आने वाले समय मे यह कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


वहीं, भाजपा के आरोपों पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी, तो उस समय महिलाएं असहज महसूस करती थी. महिलाएं सड़क पर निकलने में भी डरती थी. कई बड़ी वारदात भी सामने आई, जिसे बयान करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब जिस तरह की बात कर रही है, पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में जब भाजपा की सरकार थी. उस समय विपक्ष में रहते कांग्रेस आवाज उठाती थी तो सरकार मौन धारण कर लेती थी, लेकिन वर्तमान गठबंधन सरकार मौन रहने वाली नहीं है. बल्कि कड़ी कार्रवाई करने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.