ETV Bharat / city

भाजपा-आजसू ने उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति, कहा- झामुमो-कांग्रेस से ऊब चुकी है जनता - दुमका-बेरमो उपचुनाव

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और सुदेश महतो के बीच एक बैठक हुई. इसमें बेरमो और दुमका उपचुनाव पर चर्चा की गई. इस दौरान 2019 चुनाव में बेरमो से आजसू के प्रत्याशी रहे काशीनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

बैठक करते आजसू-बीजेपी के नेता
बैठक करते आजसू-बीजेपी के नेता
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:35 PM IST

रांची: दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश और आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के साथ उनके आवास पर गुरुवार को चुनावी रणनीति पर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान 2019 चुनाव में बेरमो से आजसू के प्रत्याशी रहे काशीनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में बेरमो और दुमका सीट पर जीत सुनिश्चित कराने की योजना पर विचार विमर्श किया गया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि एनडीए गठबंधन राज्य के कुशासन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत आजसू, लोजपा, जदयू और झामुमो उलगुलान के कार्यकर्ता चुनाव में लग गए हैं. आजसू सुप्रीमो खुद मैदान में उतरकर प्रचार प्रसार में लगेंगे, इस चुनाव में जनता का भरपूर मदद मिल रहा है. जनता झामुमो कांग्रेस की सरकार से ऊब चुकी है. विकास पूरी तरह ठप है, इस सरकार में हेमंत है तो अपराधियों में, भ्रष्टाचारियों में, बलात्कारियों में, उग्रवादियों में, अलगाववादियों में हिम्मत बढ़ी है. जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.



आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह चुनाव हेमंत सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ लड़ा जा रहा है. जिसमें एनडीए के कार्यकर्ता मजबूती के साथ जनता के बीच पहुंचकर सरकार के झूठे वादे, बढ़ते अपराध का ग्राफ, विकास की शून्यता, महिलाओं पर शोषण और राजनीति में वंशवाद समेत अन्य मामलों को बताने के कार्य कर रहे हैं. आजसू का एक-एक कार्यकर्ता इस उपचुनाव को एनडीए की झोली में डालने में लग गए हैं. 2019 बेरमो विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे पार्टी के प्रत्याशी काशीनाथ सिंह भी कदम से कदम मिलाकर बेरमो की जनता से वोट मांगेंगे.

ये भी पढ़ें- डॉ अजय कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए बिहार विधानसभा चुनाव वार रूम के प्रभारी

वहीं बैठक में उपस्थित काशीनाथ सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिला था. यह समर्थन सीधे भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को इस चुनावमें मिलेगा. पिछली चुनाव अलग अलग लड़ कर वोटों का बंटवारा कर लिया था. इस बार एक साथ लड़कर जीत प्राप्त करेंगे, बेरमो की जनता एनडीए प्रत्याशी को पुरजोर समर्थन देने को तैयार है.

रांची: दुमका और बेरमो उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश और आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के साथ उनके आवास पर गुरुवार को चुनावी रणनीति पर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान 2019 चुनाव में बेरमो से आजसू के प्रत्याशी रहे काशीनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में बेरमो और दुमका सीट पर जीत सुनिश्चित कराने की योजना पर विचार विमर्श किया गया.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि एनडीए गठबंधन राज्य के कुशासन के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत आजसू, लोजपा, जदयू और झामुमो उलगुलान के कार्यकर्ता चुनाव में लग गए हैं. आजसू सुप्रीमो खुद मैदान में उतरकर प्रचार प्रसार में लगेंगे, इस चुनाव में जनता का भरपूर मदद मिल रहा है. जनता झामुमो कांग्रेस की सरकार से ऊब चुकी है. विकास पूरी तरह ठप है, इस सरकार में हेमंत है तो अपराधियों में, भ्रष्टाचारियों में, बलात्कारियों में, उग्रवादियों में, अलगाववादियों में हिम्मत बढ़ी है. जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.



आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह चुनाव हेमंत सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ लड़ा जा रहा है. जिसमें एनडीए के कार्यकर्ता मजबूती के साथ जनता के बीच पहुंचकर सरकार के झूठे वादे, बढ़ते अपराध का ग्राफ, विकास की शून्यता, महिलाओं पर शोषण और राजनीति में वंशवाद समेत अन्य मामलों को बताने के कार्य कर रहे हैं. आजसू का एक-एक कार्यकर्ता इस उपचुनाव को एनडीए की झोली में डालने में लग गए हैं. 2019 बेरमो विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे पार्टी के प्रत्याशी काशीनाथ सिंह भी कदम से कदम मिलाकर बेरमो की जनता से वोट मांगेंगे.

ये भी पढ़ें- डॉ अजय कुमार को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए बिहार विधानसभा चुनाव वार रूम के प्रभारी

वहीं बैठक में उपस्थित काशीनाथ सिंह ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिला था. यह समर्थन सीधे भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को इस चुनावमें मिलेगा. पिछली चुनाव अलग अलग लड़ कर वोटों का बंटवारा कर लिया था. इस बार एक साथ लड़कर जीत प्राप्त करेंगे, बेरमो की जनता एनडीए प्रत्याशी को पुरजोर समर्थन देने को तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.