रांचीः गुमला में किसान के कथित रूप से बिचड़ा सूखने से परेशान होकर आत्महत्या मामले पर बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. बीजेपी का माना है कि विपक्षी दल जानबूझकर ऐसी भ्रामक खबर फैलाने में जुटे हुए हैं.
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने बुधवार को इस मामले पर कहा कि सरकार की कई अच्छी योजनाएं किसानों को राहत देने के लिए चलाई जा रही हैं. ऐसे में वर्तमान समय में कोई भी किसान फसल नुकसान की वजह से आत्महत्या नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस आत्महत्या के पीछे की वजह क्या है. उन्होंने कहा कि विरोधी दल इस तरह से भ्रामक खबर फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. यह विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के शहीद सप्ताह को लेकर प्रशासन सख्त, SSP ने किया औचक निरीक्षण
बता दें कि गुमला में कथित रूप से मौसम की मार के सदमे में आकर जिले के सदर प्रखंड के पोखराटोली में शिवा खड़िया नाम के किसान के फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा. विपक्ष ने कहा कि वर्तमान रघुवर सरकार संवेदनहीन हो गई है. किसानों के आत्महत्या के मामले पर गंभीरता नहीं दिखा रही है.