रांचीः महाधर्मप्रांत के सहायक बिशप थिओडोर मस्कारेन्हास एसएफएक्स के पुरोहिताई के 32 साल पूरे हो गए. जिसे उन्होंने आर्चबिशप हाउस में मनाया. आर्चबिशप हाउस चैपल में धन्यवादी ख्रीस्तयाग चढ़ाया गया. इस मिस्सा में कोविड 19 से ग्रसित मरीजों, सेवा कर रहे सभी अस्पतालों की नर्स, डॉक्टर, प्रशासन और मृतक के परिवारों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी.
ये भी पढ़ें-आदिवासियों की संस्कृति को खत्म कर बांग्लादेशी संथाल परगना को बना देंगे बांग्लादेश: निशिकांत दुबे
आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कई देशों में और आर्चडाईसिस में बिशप की ओर से किए गए कामों की सराहना की और उन्हें बधाई भी दिया. बिशप थिओडोर ने अपने माता-पिता को विश्वास और बुलाहट में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुरोहित सेवा कार्य के लिए बनते हैं. अतः उन्हें अपने प्रभु के कामों को करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. इस मौके पर रांची के विकार जनरल फादर सेबेस्टियन तिर्की, फादर अनिल, फादर मुकुल, फादर यूस्तास, फादर फिलिप, फादर सुशील और रांची के ब्रदर उपस्थित थे.