रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक के समीप बिहार नंबर बोलेरो, स्कूल बस और स्कूटी टकराई. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार बाल-बाल बचा. हालांकि, बोलेरो के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर उषा मार्टिन स्कूल की बस में टक्कर मार दी. इसी दौरान स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःरांची: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
बोलेरो टाटा से रांची की ओर जा रही थी. मौलाना आजाद चौक के समीप बोलेरो की ब्रेक फेल हो गई और उषा मार्टिन की स्कूल बस में जोरदार टक्कर मारी. सड़क पर बस और बोलेरो खड़ी हो गई. इससे जाम की समस्या बन गई. घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गड़ियों को साइड किया गया. इसके बाद रांची टाटा मुख्य मार्ग पर यातायात सामान्य किया जा सका. पुलिस ने बताया कि घायल चालक को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है. इसके साथ ही दोनों गाड़ियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 10:00 बजे उषा मार्टिन स्कूल की बस बच्चे को लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान बिहार नंबर बोलेरो के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस में टक्कर मार दी. इससे आसपास में अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, इस घटना में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.